Har Ghar Tirana: कश्मीर की घाटियों में भी लहराया राष्ट्रीय ध्वज, LG मनोज सिन्हा के साथ तिरंगा रैली में लोगों का उमड़ा हुजूम
Jammu And Kashmir: हर घर तिरंगा अभियान देश के कोने-कोने में आयोजित हो रहा है और लोग बढ़-चढ़कर इसमें शामिल हो रहे हैं. अब जम्मू-कश्मीर की घाटियों में भी तिरंगा शान से लहरा रहा है.
Har Ghar Tiranga: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में जहां आतंक का साया हर घड़ी दिखता रहता है वहां भी अब तिरंगा (Tiranga) लहरा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत कश्मीर की घाटी (Kashmir Valley) के लोग भी तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल पड़े हैं.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने रविवार को श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत आयोजित तिरंगा रैली (Tiranga Rally) का नेतृत्व किया, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. घाटी में अमन-शांति के लिए तिरंगा को अपने हाथों में थामे लोगों के चेहरे पर राष्ट्रीय ध्वज को लेकर खुशी और गर्व की चमक दिखी.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनने के लिए लोगों के बीच उत्साह और जोश देखा जा रहा है. देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल ही आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया था जो साल भर चला है और अब 15 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरा होगा.
हर घर तिरंगा अभियान में जुड़ रहे लोग
'हर घर तिरंगा' एक अभियान है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में शुरू किया गया है ताकि लोगों को तिरंगा के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय ध्वज से लोगों का जुड़ाव हो और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष और भारत के गौरवशाली इतिहास को लोग मनाएं और उसपर गर्व करें. लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. लोग, संस्कृति और देश की उपलब्धियों को समझें.
#HarGharTiranga rally in Srinagar led by Lieutenant Governor Sh Manoj Sinha .Jai Hind !@PMOIndia @HMOIndia @OfficeOfLGJandK https://t.co/1ka8rp4mCz
— Information & PR, J&K (@diprjk) August 14, 2022
इस कार्यक्रम में पूरे देश के कोने-कोने में हर जगह भारतीय को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने की परिकल्पना की गई है. कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के साथ संबंध को औपचारिक या संस्थागत रखने के बजाय अधिक व्यक्तिगत बनाना है. आज़ादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च, 2021 को शुरू हुई, जिसने हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के लिए 75-सप्ताह की उलटी गिनती शुरू की.
कश्मीर में शांति का संदेश
इससे पहले, चिनार कोर के तत्वावधान में जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने शनिवार को कश्मीर में शांति का संदेश देने के लिए चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक लाइव बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया. देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां तेज होने के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने शुक्रवार को बडगाम इलाके में एक विशाल वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया था. यह कार्यक्रम सीआरपीएफ 181 बटालियन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था.
सेना और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
वहीं, 76वें स्वतंत्रता दिवस से पहले "हर घर तिरंगा" अभियान की शुरुआत के साथ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने शनिवार को बद्रीनाथ में स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. बद्रीनाथ मंदिर से शुरू होकर बद्रीनाथ नगर क्षेत्र और माणा गांव तक यात्रा निकाली गई. ITBP के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर बाइक रैली निकाली, लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए.
इससे पहले, चल रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान के हिस्से के रूप में, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने पुलिस के साथ असम के नगांव में लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 'तिरंगा यात्रा' निकाली. रैली में लगभग 150 सैन्य कर्मियों की भागीदारी देखी गई.
ये भी पढ़ें: