Tricolour Now Available At Post Offices: भारत आज़ादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है. इसे 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) नाम दिया गया है. आज से डाकघरों में 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) की बिक्री शुरू हो गयी है. पोस्ट ऑफिस में तिरंगा (Tiranga) लेने के लिए लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. डाकघरों में तिरंगा लेने आए लोगों का कहना है कि इस अभियान से जुड़कर उन्हें फक्र महसूस हुआ है और ये हम सबको एकजुट करेगी.
'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है.
डाकघरों से तिरंगे की बिक्री शुरू
प्रधान डाक घर, नई दिल्ली की असिस्टेंट पोस्ट मास्टर शकुन बत्रा ने बताया कि हमारे पास झंडे बिक्री के लिए आ चुके हैं. सुबह से 5-6 तिरंगे बिक भी चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि जो लोग तिरंगा लेने आ रहे हैं, वो बहुत एक्साइटेड हैं. वो कहती हैं कि तिरंगा बिक्री के लिए आने से पहले भी हमारे पास कस्टमर आए थे कि कब तिरंगा आएगा? हमें लेना है. स्कूल और दूसरी जगह से कस्टमर्स आए हैं. प्राइस के बारे में वो बताती हैं कि 25 रूपये का एक तिरंगा है, जो 15 अगस्त तक बिक्री के लिए उपलब्ध है.
कैसा है डाकघरों में बिकने वाला झंडा?
असिस्टेंट पोस्ट मास्टर शकुन बत्रा ने आगे बताया कि हमें सप्लाई सर्कल हेड ऑफिस से हो रही है. एक ही प्रकार का तिरंगा है. ये बताती हैं कि तिरंगे का साइज 65*50 सेमी है और ये पॉलिस्टर के बने हुए हैं. तिरंगा लेने डाकघर आए लोगों में काफी उत्साह है. लोगों का कहना है कि ऐसी चीजों से लोगों की देश भक्ति उजागर होती है. लोग डाकघर से तिरंगा लेकर जा रहे हैं. एबीपी न्यूज ने कई लोगों से बात की जो डाकघर से तिरंगा लेकर निकले. हाथ में तिरंगा लिए उषा शर्मा ने बताया कि हम लोग चाह रहे थे कि घर-घर तिरंगा लहराए. हमें भी एक मौका मिला है कि देश का तिरंगा लेकर अपने घर पर लगाएं और बच्चों को बताएं. इससे देश के लिए एक अच्छी फीलिंग आती है.
तिरंगा लेने पहुंचे लोगों में उत्साह
तिरंगा (Tiranga) लेने पहुंचे हरिज्ञान सिंह का कहना है कि ये गर्व की बात है. भारत सरकार (Indian Govt) ऐसा पहली बार कर रही है. हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हर घर तिरंगा होना गर्व की बात है. हम आजादी की 75वीं सालगिरह (75 years of Independence) बहुत खुशी से मना रहे हैं. वहीं हाथ में तिरंगा लेकर निकलते माजिद अली का कहना है कि मैं तिरंगा अभियान से जुड़ कर फक्र महसूस कर रहा हूं. हर घर तिरंगा हो, ये मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. हर घर तिरंगा होने से लोग मोटिवेट होते हैं. डॉ शालिनी झा ने कहा कि इससे देश भक्ति की भावना आती है. ये हम सबको एकजुट करेगी.
ये भी पढ़ें: