Har Ghar Tiranga Campaign: पीएम मोदी ने की लोगों से अपील, 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा
Har Ghar Tiranga Campaign: पीएम मोदी ने कहा कि, ये मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी. उन्होंने ये भी बताया कि 22 जुलाई, 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था.
भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. हर साल इसे धूमधाम से मनाया जाता है. लोग इस दिन अपने घरों पर भी तिरंगा फहराते हैं और आजादी का जश्न मनाते हैं. लेकिन इस बार देशभर के तमाम घरों में तिरंगे लहराते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल पीएम मोदी ने लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील की है.
क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ये मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी. उन्होंने ये भी बताया कि 22 जुलाई, 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हम आज उन सभी लोगों के साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने उस समय स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का सपना देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ रहे थे. हम उनके सपने को पूरा करने और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं.’’
पहले तिरंगे की तस्वीर भी की शेयर
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस साल, जब हम ‘आजादी का अमृत’ महोत्सव मना रहे हैं, तो आइए ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन को मजबूत करें. 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं. यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी.’’ मोदी ने तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाने संबंधी आधिकारिक संवाद की जानकारी भी ट्विटर पर साझा की. उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के फहराए गए पहले तिरंगे की तस्वीर भी ट्वीट की.
बीजेपी का दावा - 20 करोड़ घरों में होगा तिरंगा
बता दें कि सरकार ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम शुरू करने की योजना बनाई है. दावा किया जा रहा है कि इसके तहत करीब 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाएगा. गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि, "इस अभियान से देशभर में लगभग 20 करोड़ घरों पर तिरंगे फहराये जाएंगे, जो हर नागरिक विशेषकर युवाओं के मन में देशभक्ति की अखंड ज्योति को और अधिक प्रखर करने का काम करेगा."
ये भी पढ़ें -