Har Ghar Tiranga: आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान चंडीगढ़ (Chandigarh) का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज हो गया है. शहर के सेक्टर-16 के क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) में ह्यूमन फ्लैग (Human Flag) का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया गया. शनिवार सुबह 5 हजार 885 स्टूडेंट्स सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे. यहां स्टूंडेट्स ने मिलकर ह्यूमन फ्लैग बनाया. ह्यूमन फ्लैग की ये तस्वीर काफी आकर्षक दिखी. खास बात ये रही कि, ये ह्यूमन फ्लैग लहराता दिखाई पड़ा.
वही, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में चंडीगढ़ का नाम दर्ज होने के बाद चंडीगढ़ के प्रशासक बीएल पुरोहित ने शहरवासियों को बधाई दी. बता दें, इस मौके पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भी क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे. साथ ही इस दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी मौके पर पहुंची थी. इस दौरान गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर नियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर एक्सटर्नल अफेयर्स एंड कल्चर मीनाक्षी लेखी पहुंची थीं. बताया जा रहा है कि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए पिछले डेढ़ महीने से इसकी तैयारी चल रही थी.
घर तिरंगा अभियान चल रहा
बताते चले, ह्यूमन नेशनल फ्लैग का विश्व रिकॉर्ड भारत के नाम ही दर्ज है. साल 2014 में चेन्नई के वाइएमसीए ग्राउंड में 43 हजार 830 लोगों ने मिलकर ह्यूमन नेशनल फ्लैग बनाया था. हालांकि, आज चंडीगढ़ में बना 5 हज़ार 885 स्टूडेंट्स द्वारा बनाया गया ह्यूमन फ्लैग लहराता हुआ नजर आया. बता दें, देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें देशवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें.
Udaipur News: उदयपुर में भारी बारिश से लबालब हुईं झीलें, प्रशासन के लिए वाटर मैनेजमेंट बना चुनौती