Har Ghar Tiranga: सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब रात को भी फहराया जा सकता है तिरंगा
Har Ghar Tiranga: देश की झंडा संहिता में बदलाव के बाद अब तिरंगा दिन और रात दोनों समय फहराया जा सकता है. वहीं पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
![Har Ghar Tiranga: सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब रात को भी फहराया जा सकता है तिरंगा Har Ghar Tiranga The government made changes in the flag code now the tricolor can be hoisted day and night Har Ghar Tiranga: सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब रात को भी फहराया जा सकता है तिरंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/c67495346ea5875bbd7b0ede1e0414831657350528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Har Ghar Tiranga: सरकार ने देश की झंडा (Tiranga) संहिता में बदलाव किया है जिसके तहत अब तिरंगा दिन और रात दोनों समय फहराये जाने की अनुमति रहेगी. साथ ही अब पॉलिएस्टर (Polyester) और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज (National flag) का भी उपयोग किया जा सकता है. ‘आजादी का अमृत महोत्वस’ के तहत सरकार 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है जिसके मद्देनजर यह कदम सामने आया है.
सभी केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के सचिवों को लिखे एक पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन, फहराना और उपयोग भारतीय झंडा संहिता, 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत आता है. पत्र के मुताबिक, भारतीय झंडा संहिता, 2002 में 20 जुलाई, 2022 के एक आदेश के जरिये संशोधन किया गया है और अब भारतीय झंडा संहिता, 2002 के भाग-दो के पैरा 2.2 के खंड (11) को अब इस तरह पढ़ा जाएगा : ‘‘जहां झंडा खुले में प्रदर्शित किया जाता है या किसी नागरिक के घर पर प्रदर्शित किया जाता है, इसे दिन-रात फहराया जा सकता है.’’
सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की अनुमति थी
इससे पहले, तिरंगे को केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की अनुमति थी. इसी तरह, झंडा संहिता के एक अन्य प्रावधान में बदलाव करते हुए कहा गया, ‘‘राष्ट्रीय ध्वज हाथ से काता और हाथ से बुना हुआ या मशीन से बना होगा। यह कपास/पॉलिएस्टर/ऊन/ रेशमी खादी से बना होगा.’’ इससे पहले, मशीन से बने और पॉलिएस्टर से बने राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग की अनुमति नहीं थी.
यह भी पढ़ें.
Indian Navy Recruitment: 'अग्निपथ' योजना के तहत भारतीय नौसेना को मिले 3 लाख से अधिक आवेदन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)