'अरे क्या दारू पीकर तुम...', महिला कांग्रेस नेता से इस तरह बात करना पड़ा श्रीनिवास को भारी, असम में दर्ज हुई FIR
FIR On IYC Chief: कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं, असम में उनके खिलाफ महिला का शोषण करने के आरोप की एफआईआर दर्ज की गई है.
FIR On IYC Chief: राष्ट्रीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके ही संगठन की असम इकाई की प्रसिडेंट अंगकिता दत्ता ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया के सामने आई अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास पर उनका शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा था, उनकी शिकायत पर कांग्रेस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की.
जिसके बाद अंगकिता ने असम के दिसपुर थाने में श्रीनिवास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया गया है कि श्रीनिवास पिछले छह महीने से उन पर सेक्सिट रिमार्क (लिंग के आधार पर तंज कसना) इस्तेमाल कर उनका शोषण कर रहे हैं और वरिष्ठ पार्टी नेताओं से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं. पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है.
कौन सी दारू पीती हो?
अंगकिता ने कहा, बीते साल रायपुर में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रन में श्रीनिवास ने उनसे कहा, ऐ लड़की ! तुम क्या पीकर मुझको मैसेज करती हो, तुम क्या दारू पीती हो, तुम वोदका पीती हो या टकीला पीती हो? शिकायत दर्ज कराने से पहले दत्ता ने अपने ट्वीट में श्रीनिवास पर उत्पीड़न और भेदभाव करने का आरोप लगाया था.
क्या बोली पुलिस?
असम पुलिस ने कहा, वह शिकायत की जांच कर रहे हैं और वह कानून का पालन करते हुए कार्रवाई करेंगी. दो दिन पहले, दत्ता के ट्वीट पर श्रीनिवास ने उनके खिलाफ एक कानूनी नोटिस जारी किया था और दावा किया था वह (अंगकिता) कांग्रेस छोड़ कप बीजेपी में जाने से पहले उनको नाहक बदनाम कर रही हैं.
क्या बोली असम कांग्रेस इकाई?
इस बीच, असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने मीडिया से कहा, श्रीनिवास के खिलाफ आरोपों के बाद उन्होंने दत्ता को स्पष्टीकरण के लिए अपने ऑफिस बुलाया था और उनसे मुलाकात भी की थी. बोरा ने कहा, हमने उपाध्यक्ष से इस मामले में एआईसीसी के साथ बातचीत करने को कहा है और दत्ता को इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.
'मेरी शिकायत व्यक्ति के खिलाफ, पार्टी के नहीं'
अंगकिता ने प्रेस से बात करते हुए कहा, उन्होंने श्रीनिवास बीवी नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है न कि कांग्रेस के खिलाफ. उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस सदस्यों के परिवार से हूं और मैं पार्टी की चौथी पीढ़ी की सदस्य हूं, और मैं अभी भी पार्टी के लिए ही काम कर रही हूं.