भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीती रात बाबा रामदेव ने क्रिकेटर हरभजन सिंह से मुलाकात भी की. बाबा रामदेव और क्रिकेट के मैदान के सितारे हरभजन की मुलाकात हुई तो एक दिलचस्प मुकाबला भई देखने को मिला. यहां दोनों ने एक-दूसरे से पंजा लड़ाया. ये मुकाबला तो बराबरी पर छूट गया लेकिन तुरंत बाबा ने जोर दिखाया और हरभजन को उठा लिया.
छत्तीसगढ़: रामदेव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम समेत एक लाख लोगों ने किया सूर्य नमस्कार
छत्तीसगढ़ के भिलाई में मौका था क्रिकेट लीग के उदघाटन का, जिसके लिए बाबा रामदेव और भज्जी दोनों पहुंचे थे. रामदेव जब मंच पर पहुंचे तो अपने अंदाज में युवाओं में जोश भरने की कोशिश की. योग गुरु जब मंच पर थे तो योग की बात न हो ऐसा कैसे होता. हरभजन ने योग को दुनिया में पहुंचाने के लिए बाबा की खूब तारीफ की और कहा मुझे भी अपना शिष्य बना लो.
छत्तीसगढ़: क्रिकेट लीग के उदघाट्न के दौरान रामदेव ने हरभजन से लड़ाया पंजा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
12 Jan 2017 09:06 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -