बंगाल में BJP के प्रदर्शन और पुलिस की कार्रवाई के दौरान ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठे हरभजन सिंह?
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने सिख सिख जवान की पगड़ी से बेअदबी के मामले को ट्वीट किया है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले को देखने की मांग की है.
कोलकाता: बीजेपी के ‘नबन्ना मार्च' के दौरान गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिये पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, उन पर पानी की बौछार करनी पड़ी और यहां तक कि लाठी का भी इस्तेमाल करना पड़ा.
इसी झड़प के दौरान का एक कथित वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक सिख सुरक्षाकर्मी जो बीजेपी नेता प्रियांगू पांडेय की सुरक्षा में तैनात हैं की पुलिस पिटाई करती दिख रही है. पिटाई के दौरान सिख सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह की पगड़ी खुल जाती है.
इसी मारपीट का वीडियो क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शेयर किया है और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी इस घटना को लेकर आक्रमक है.
Plz have a look into this matter @MamataOfficial this isn’t done ???????? https://t.co/mKrbQhn1qy
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 9, 2020
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह को पश्चिम बंगाल पुलिस ने सड़क पर पीटा और उसकी पगड़ी को अपमानित किया, वो सक्षम जवान है! उसने कई सैन्य कोर्स भी किए हैं! ममता राज में ऐसे जांबाज का अपमान दु:खद है. ऐसे पुलिसवालों को सजा दी जाना चाहिए!
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में कानून व्यवस्था की कथित तौर पर खराब होती स्थिति को लेकर ‘नबन्ना’ की ओर मार्च किया. इस दौरान कोलकाता और हावड़ा के कई हिस्से प्रभावित हुए. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दिया. इस दौरान बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये .
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम (एनडीएमए) का उल्लंघन करने को लेकर भाजपा के 100 से अधिक समर्थकों को हिरासत में लिया गया. यह अधिनियम कोविड-19 महामारी के कारण 100 से अधिक लोगों के एकत्र होने और राजनीतिक रैली करने पर रोक लगाता है.
TMC सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, राज्यपाल बोले- बंगाल में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खतरनाक