पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी बोले- किसी समय अमेरिकी वीजा से ज्यादा मुश्किल था गैस कनेक्शन पाना, अब ऐसा नहीं
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि किसी समय देश में रसोई गैस का कनेक्शन हासिल करना अमेरिका का वीजा हासिल करने से ज्यादा मुश्किल था.लेकिन अब लोगों को तत्काल कनेक्शन मिल जाता है.
नई दिल्लीः पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को कहा कि किसी समय देश में रसोई गैस का कनेक्शन हासिल करना अमेरिका का वीजा हासिल करने से ज्यादा मुश्किल था, लेकिन अब लोगों को तत्काल गैस कनेक्शन मिल जाता है. हरदीप पुरी ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह टिप्पणी की. पुरी ने कहा, ‘‘अब गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना होता है और वह आसानी से मिल जाता है. एक समय था जब गैस कनेक्शन पाना अमेरिकी वीजा हासिल करने से ज्यादा मुश्किल था. आज ऐसा नहीं है. अब आपको तत्काल गैस कनेक्शन मिल जाता है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि देश में रसोई गैस वितरण व्यवस्था का तेजी से विस्तार किया जा रहा है.
देश में 29.11 करोड़ गैस कनेक्शन
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि गैस पाइपलाइन के विस्तार पर भी जोर दिया गया है. मंत्री के अनुसार, कोरोना महामारी के दौरान उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को तीन अतिरिक्त सिलेंडर दिए गए. पुरी ने कहा कि 2014 के बाद से गैस कनेक्शन की संख्या में तेजी से विस्तार हुआ है और इस समय देश में 29.11 करोड़ गैस कनेक्शन हैं.
इस साल कई बार बढ़ें हैं गैस के दाम
गौरतलह है कि इस साल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं .दिल्ली में इस साल 1 जनवरी को एलपीजी सिलेंडर का दाम 694 रुपये था. 4 फरवरी को दाम बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. इसके बाद 15 फरवरी को दाम 769 रुपये और 25 फरवरी को दाम 794 रुपये कर दिए गए. एक मार्च को सिलेंडर का दाम 819 रुपये कर दिया गया. अप्रैल में 10 रुपये की कटौती की गई है. इसके बाद जुलाई में दाम 834 रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं-
Corona Cases: कोरोना संकट अभी भी बरकरार, 6 दिनों से रोजाना आ रहे 40 हजार से ज्यादा मामले
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं, लोग चाहते हैं सरकार गिरे