केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार (17 सितंबर) को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना जैसी मानसिकता रखने का आरोप लगाया. हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी के भारत में रहने वाले सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि नेता विपक्ष चाहते हैं कि देश में खून बहे.


अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर गए राहुल गांधी ने वर्जीनिया में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि भारत में लड़ाई इस बात की है कि एक सिख व्यक्ति को पगड़ी और कड़ा पहनने तथा गुरुद्वारे जाने की अनुमति हो या नहीं. उन्होंने कहा था कि ये लड़ाई इसी बात की है और ये केवल सिख नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है.  


'भारत में नहीं करते सिखों की बात'- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत में कभी सिखों को लेकर बात नहीं की. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो सत्ता में थे तो किस सरकार ने राक्षसों को जन्म दिया. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्हें इस बात पर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है कि ऐसा क्यों हुआ.


 



केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी की मानसिकता की तुलना जिन्ना से करते हुए कहा, ''वो बीते साल यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि सिख दूसरे दर्जे के नागरिक हैं. वो एक नैरेटिव तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. वो झूठ और भ्रम फैला रहे हैं. ये मोहम्मद अली जिन्ना की तरह ही है, जैसे उन्होंने किया था कि मुझे वह चाहिए जो मैं चाहता हूं या फिर मैं इसे नष्ट कर दूंगा. उनकी मानसिकता भी उसी तरह की है."


'जिन्ना की तरह कर रहे काम'


उन्होंने कहा, ''कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि बैठकर इस मुद्दे को सुलझाया जाए. उन्हें देश के लिए आरएसएस के योगदान को देखना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की विचारधारा में एक खास बात है राष्ट्र प्रथम, लेकिन वह (राहुल गांधी) जिन्ना की तरह काम कर रहे हैं. आप इसे एक तरह से तोड़कर रख देना चाहते हैं.'' 


ये भी पढ़ें:


पीएम मोदी के जन्मदिन पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का आया स्पेशल मैसेज, जानें क्या लिखा