Controversial Remark On Rahul Gandhi: 'गधे और घोड़े में कोई तुलना नहीं', राहुल गांधी पर मोदी सरकार के मंत्री का विवादित कमेंट
Controversial Remark: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ब्रिटेन में दी गई स्पीच को लेकर उन पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने वायनाड सांसद पर विवादित बयान दे दिया.
Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और नेता पर किस-किस तरह के बयान दिए गए. उन्हें मौत का सौदागर तक बोला गया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर विवादित बयान देते हुए कि 'to get an Ash to run horses race... इसका अंग्रेजी मतलब आप समझ लीजिए... गधे और घोड़े में कोई तुलना नहीं है.'
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 'राहुल गांधी जब ब्रिटेन गए थे तब जो उन्होंने बात कही थी. कोई भी अगर विदेश में जाता है उसके पास बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ जिम्मेदारी आती है. हम विश्व के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्र हैं. राहुल गांधी लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे पर प्रहार करने की बात कर रहे है. बुनियादी ढांचा का मतलब स्वतंत्र मीडिया बोलने की आजादी स्वतंत्र न्यायपालिका है.'
'मैं खुद अल्पसंख्यक समुदाय से आता हूं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे आरोप लगाने वालों को आत्ममंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल खड़े कर रहे है, जबकि मैं खुद अल्पसंख्यक समुदाय से आता हूं. मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया. पुरी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में चुनाव हुए और वहां हमारी जीत हुई. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था होने जा रहे हैं.
'राहुल गांधी ने पेश की देश की गलत छवि'
हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने देश की गलत छवि पेश की. राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश है. भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाने वाले खुद का विश्लेषण करें. उन्होंने कहा कि सांसद होना मेरे लिए गर्व की बात है. इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी की विचारधारा पर सवाल उठाना अनुचित है.
'दुर्भाग्यपूर्ण है राहुल गांधी का खुद को...'
उन्होंने राहुल गांधी के खुद को संसद का सदस्य होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताने पर कहा कि उनका ऐसा कहना ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जून 1975 को छोड़ कर भारत में कभी नागरिक अधिकारों का हनन नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि 1975 के साथ 2009 में पीएम मनमोहन सिंह ने सिविल लिबर्टी को रोकने की कोशिश की थी.
'राहुल और वीर सावरकर में कोई तुलना नहीं'
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर कई बयान दिए थे. इस बारे में बोलते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कहां वीर सवारकर और कहां राहुल गांधी... दोनों के बीच कोई तुलना ही नहीं है. वहीं, रेप पीड़िताओं से बातचीत करने के राहुल गांधी के दावे के बाद उनके सरकारी आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस क्यों गई, यह दिल्ली पुलिस ही जानती है.
ये भी पढ़ें: