नई दिल्ली: सोमवार को गुजरात दौरे पर गए राहुल गांधी ने हार्दिक पटेल को मुलाकात का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. लेकिन अब जो बात सामने आई है वो चौंकाने वाली है. दरअसल राहुल गांधी, अहमदाबाद के जिस होटल में गए थे, उस होटल के सीसीटीवी फुटेज में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी दिखाई दिए.


पहली बार हार्दिक परसों रात को दिखे थे जब वो होटल में जा रहे थे. अब दूसरी बार उन्हें होटल से तब निकलने देखा गया जब राहुल गांधी वहां से चले गए. अब मतलब ये निकाला जा रहा है कि होटल में उनकी मुलाकात हुई होगी लेकिन हार्दिक मना कर रहे हैं. जब एबीपी न्यूज़ ने इसको लेकर हार्दिक पटेल से सवाल पूछ तो उन्होंने कहा कि मैं अहमदाबाद में हूं ही नहीं.


गुजरात में आज दिन भर नोटकांड की गूंज रही. राहुल गांधी ने भी सोमवार को अपनी रैली में नोटकांड को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश का बजट भी लगा दिया जाए तो गुजरात के लोगों की आवाज कोई नहीं खरीद सकता.


वहीं हार्दिक पटेल ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधा. हार्दिक पटेल ट्वीट कर कहा, गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है की भाजपा ख़रीद लेंगी...गुजरात की जनता का अपमान किया जा रहा हैं...गुजरात की जनता अपमान का बदला लेंगी.




दरअसल, बीजेपी छोड़ने वाले पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल और निखिल सवानी ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं. नरेंद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए बीजेपी ने उन्हें एक करोड़ का ऑफर दिया था और 10 करोड़ एडवांस भी दिए थे. नरेंद्र पटेल ने 10 लाख रुपये मीडिया के सामने पेश भी किए.