नई दिल्ली: राहुल गांधी से 'मुलाकात' को लेकर विवाद में आए गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल अभी भी अपनी बात पर अड़े हैं. हार्दिक पटेल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा है कि वो राहुल गांधी से नहीं मिले. जब भी मिलेंगे सबको बता कर मिलेंगे.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा, ''सीसीटीवी फुटेज में राहुल गांधी नहीं है. मैं राहुल गांधी से नहीं मिला मैं अशोक गहलोत से मिला था. कहीं ना कहीं बीजेपी हमें नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है. हमारी प्रेवेसी खतरे में हैं, हम किससे मिल रहे हैं ये कैसे सामने आ सकता है. हम ताज होटल पर भी केस करने की तैयारी कर रहे हैं.''
हार्दिक पटेल ने कहा, "मैं जल्द राहुल गांधी से मिलूंगा और बड़ा धामाका करूंगा. बीजेपी महसे डर गई है. वो जानना चाहती है कि हार्दिक अगर कांग्रेस के नेताओं से मिला है तो क्या बात हुई है. आप राहुल गांधी से भी पूछ लीजिए कि वो मुझसे मिले थे या नहीं मिले थे.''
अशोक गहलोत से मुलाकात पर हार्दिक पटेल ने कहा, ''हां मैं अशोक गहलोत से मिला था. उनसे आरक्षण के मुद्दे पर बात हुई थी. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो संवैधानिक तरीके से आरक्षण दिया जाएगा.''
बीजेपी से पिता भी लड़े तो समर्थन नहीं करूंगा
हार्दिक पटेल ने कहा, ''हम मुद्दों के साथ लड़ रहे हैं, अपने स्वार्थ के लिए नहीं समाज के स्वार्थ के लिए लड़ूंगा. कांग्रेस अगर मेरे उम्मीदवारों समर्थन देती है तो ठीक है लेकिन अगर बीजेपी से मेरे पिता जी भी चुनाव लड़ेंगे तो मैं समर्थन नहीं करूंगा.''
खुल गई हार्दिक पटेल के झूठ की पोल, ये है राहुल गांधी से मुलाकात का सबसे बड़ा 'सबूत'
एबीपी न्यूज़ ने खोली हार्दिक पटेल की पोल
एबीपी न्यूज़ को अहमदाबाद के ताज उमेद होटल की सीसीटीवी फुटेज मिली है. सीसीटीवी फुटेज में उमेद होटल के जिस कमरा नंबर 224 में हार्दिक पटेल जाते दिख रहे हैं उसी फुटेज में थोड़ी देर बाद राहुल गांधी कमरे से बाहर आते दिख रहे हैं. हालांकि इन तस्वीरों में कहीं भी राहुल गांधी और हार्दिक पटेल साथ नहीं दिख रहे हैं.