Hadik Patel Interview: कांग्रेस छोड़ने के बाद पहली बार हार्दिक पटेल ने abp न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि वह बीजेपी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ABP न्यूज पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार रात 8 बजे हार्दिक पटेल का पूरा इंटरव्यू आप देख सकते हैं.


इससे पहले उनके नजदीकी सूत्रों ने बताया कि हार्दिक 31 मई को बीजेपी में शामिल होंगे, आने वाले दिनों में सोमनाथ से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक यात्रा की भी रणनीति है. 


खबर है कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के संयोजक और कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल 30 मई या 31 मई को गांधीनगर में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद में इसको लेकर इशारा किया और यहां तक कि चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए. 


हार्दिक पटेल ने दिए ये संकेत


पटेल ने संकेत दिए हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और पार्टी तय करेगी कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह सोमनाथ मंदिर से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक एकता यात्रा का नेतृत्व करने जा रहे हैं.






ये भी पढ़ें- Cruise Drugs Case: आर्यन खान मामले में NCB अधिकारी समीर वानखेड़े की जांच में थी 'गंभीर अनियमितता' एजेंसी ने खुद किया खुलासा


बीजेपी में एंट्री पर भव्य कार्यक्रम


हार्दिक पटेल को बीजेपी में शामिल होने के लिए दो विकल्प दिए गए थे. वह या तो नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में या गुजरात बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव या बी.एल. संतोष की मौजूदगी में गांधीनगर में पार्टी में शामिल हो सकते थे. उन्होंने दूसरा विकल्प चुना है. सूत्रों ने बताया कि हार्दिक और बीजेपी इस दिन एक बड़ी सभा को संबोधित करने की योजना बना रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे मामले में कोर्ट का आदेश, 30 मई को दोनों पक्षों को दिया जाए वीडियो और फोटो