Hardik Patel: अब BJP के होने जा रहे हैं हार्दिक पटेल, इस तारीख को पार्टी में हो सकते हैं शामिल
Gujarat Election: गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, हार्दिक पटेल जल्द ही बीजेपी का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
Hardik Patel May Join BJP: गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) 30 या 31 मई को बीजेपी से जुड़ सकते हैं. गांधीनगर के BJP कार्यालय में हार्दिक पटेल केसरिया पहन सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और पुरुषोत्तम रूपाल की उपस्थिति में हार्दिक पटेल की बीजेपी में एंट्री कराए जाने की बात सामने आई है. सोमनाथ से लेकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक एकता यात्रा का भी हार्दिक पटेल की एंट्री के वक्त भव्य आयोजन किया जा सकता है.
शुक्रवार को किया इशारा
उन्होंने शुक्रवार को अहमदाबाद में इसको लेकर इशारा किया और यहां तक कि चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए. पटेल ने संकेत दिए हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और पार्टी तय करेगी कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह सोमनाथ मंदिर से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक एकता यात्रा का नेतृत्व करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kerala Monsoon: केरल में आज दस्तक देने वाला था मानसून, अब मौसम विभाग ने जारी की नई तारीख
कांग्रेस का ये दावा
कांग्रेस की गुजरात इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने हाल ही में दावा किया था कि इस साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. हार्दिक पटेल ने 18 मई को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के प्राथमिक सदस्य के रूप में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. तब से अटकलें तेज थीं कि वह बीजेपी में शामिल होंगे.