Hardik Patel on Vijay Rupani Resignation: विजय रुपाणी के CM पद से इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा है
Hardik Patel on Vijay Rupani Resignation: हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में सीएम का चेहरा बदलकर लोगों के गुस्से को शांत करने का प्रयास है ये, जैसे उत्तराखंड में किया है.
Hardik Patel on Vijay Rupani Resignation: विजय रुपाणी ने गुजरात के सीएम पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे से गुजरात में सियासी हलचल तेज़ हो गई है. इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने एबीपी न्यूज़ से बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात में सीएम का चेहरा बदलकर लोगों के गुस्से को शांत करने का प्रयास है ये, जैसे उत्तराखंड में किया है.
अचानक इस्तीफा देने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा, "चुनाव का एक साल बचा है और ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ गुजरात में जो एंटी इनकंबेंसी है. किस तरह से कोरोना के माहौल में लोग परेशान हुए हैं. नौजवान बेरोज़गार हुए हैं. किसान आत्महत्या कर रहा है और आंदोलन कर रहा है. इस माहौल में कहीं न कहीं गुजरात में सीएम का चेहरा बदलकर लोगों के गुस्से को शांत करने का ये प्रयास है, जैसे उत्तराखंड में किया है."
हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात के अंदर जिस तरह से बेरोज़गारी के मामले आसमान छू रहे हैं. उन्होंने कहा, "आपको बताते हुए मुझे दुख होता है कि अहमदाबाद ज़िले में फोर्ड का बहुत बड़ा मैनुफैक्चरिंग का यूनिट था, उसको भी बंद करने का फैसला लिया गया है. कहीं न कहीं गुजरात को लेकर बहुत चिंताएं हैं. ऐसे समय में बीजेपी सीएम का चेहरा बदल कर लोगों को गुमराह कर रही है."
हार्दिक पटेल ने कहा, "लोगों का गुस्सा सीएम पर होता है, क्योंकि सीएम ने काम नहीं किया, उनके नेताओं ने काम नहीं किया, उनके अधिकारियों ने काम नहीं किया. तो जानबूझकर सीएम बदलकर जो नया व्यक्ति आएगा.. बीजेपी ये दिखाएगी कि देखिए नया व्यक्ति है. ये आपका अच्छा काम करेगा. लोगों के गुस्से को दबाने का काम है ये. लेकिन गुजरात की जनता तय कर चुकी है कि हमें बीजेपी के खिलाफ वोट करना है."
विजय रुपाणी ने इस्तीफे के बाद क्या कहा?
विजय रुपाणी ने इस्तीफा देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री के रूप में जो दायित्व का निर्वहन करने के बाद अब मैंने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देकर पार्टी के संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है. मुझे पार्टी द्वारा जो भी ज़िम्मेवारी मिलेगी, उसका मैं संपूर्ण दायित्व और नए ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में मैं अवश्य काम करता रहूंगा."
विजय रुपाणी ने इस दौरान गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "मैं गुजरात की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं कि विगत पांच वर्षो में हुए उपचुनाव या स्थानीय निकाय के चुनाव पार्टी और सरकार को गुजरात की जनता का अभूतपूर्व समर्थन, सहयोग और विश्वास मिला है. गुजरात की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी की ताकत भी बनी है और मेरे लिए लगातार जनहित में काम करते रहने की ऊर्जा भी उससे मिली है."
Vijay Rupani First Reaction: जानिए CM पद से इस्तीफ़े के बाद विजय रूपानी की पहली प्रतिक्रिया क्या है