नई दिल्ली: पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी को झटका दिया है. कल राहुल गांधी ने हार्दिक पटेल को मुलाकात करने का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. हार्दिक पटेल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि वे कल राहुल गांधी से मुलाकात नहीं करेंगे.  हार्दिक पटेल के अलावा गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी को भी कल राहुल गांधी से मुलाकात करने का ऑफर दिया गया था.


इससे पहले शनिवार को गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने एलान किया कि वे 23 अक्टूबर को कांग्रेस ज्वाइन कर लेंगे. कल अल्पेश ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने ये एलान किया. सूत्रों की मानें तो अल्पेश बनासकांठा के वाव सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस ने हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को भी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था. जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहे हैं बीजेपी और कांग्रेस अपनी जीत सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश में लग गई है.


EXCLUSIVE: राजनीति में नहीं आउंगा लेकिन बीजेपी को हराने के लिए काम करूंगा: हार्दिक पटेल


वहीं एक दूसरे नाटकीय घटनाक्रम में पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के महत्वपूर्ण सहयोगी वरूण और रेशमा पटेल सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद हार्दिक पटेल के तेवर मुखर हो गए हैं.


23 अक्टूबर को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर


हार्दिक पटेल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस के लिए नरम जबकि बीजेपी के लिए गरम तेवर दिखाए. इसके साथ ही हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी से राजनीति में आने के न्यौते पर भी बात की.


हार्दिक ने कहा, ‘कांग्रेस ने मुझे न्यौता दिया है लेकिन राजनीति में नहीं आऊंगा, लेकिन हां बीजेपी को हराने के लिए काम करूंगा.’ इतना ही नहीं बीजेपी को लेकर हार्दिक में इतना रोष है कि उन्होंने कह दिया ‘कांग्रेस, बीजेपी से अच्छी पार्टी है.’ हार्दिक ने कहा कांग्रेस में बीजेपी से ज्यादा लोकतंत्र है.


इसके अलावा अपने करीबी वरूण और रेशमा पर भी हार्दिक ने तीखा हमला किया. हार्दिक ने अपने सबसे बड़े करीबी वरुण पटेल और रेशमा पटेल के बीजेपी में शामिल होने पर कहा ‘वो गद्दार हैं, कल तक वो बीजेपी को गाली देते थे. अब उनको बीजेपी ने खरीद लिया है.’