Gujarat Congress: गुजरात में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, हार्दिक पटेल ने ट्विटर बायो से हटाया पार्टी का नाम
Gujarat Congress: हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम हटाकर खुद को अभिमानी भारतीय देशभक्त बताया है. साथ ही उन्होंने खुद को सोशल और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट भी बताया है.
Gujarat Congress: गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के पार्टी छोड़ने की अटकलें अब और तेज हो चुकी हैं. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हार्दिक ने अपने ट्विटर बायो से पार्टी का नाम और पद हटा दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों के हार्दिक कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे हैं.
बायो से हटाया कांग्रेस का नाम
हार्दिक पटेल ने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस का नाम हटाकर खुद को अभिमानी भारतीय देशभक्त बताया है. साथ ही उन्होंने खुद को सोशल और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट भी बताया है, जो एक बेहतर भारत के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले भी उनके बायो में ये सब कुछ था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष होने की जानकारी भी बायो में लिखी थी, जिसे अब हटा दिया गया है.
कांग्रेस के लिए बड़ा झटका?
अब नाराजगी की खबरों के बीच हार्दिक पटेल का बायो से कांग्रेस का नाम हटाना बड़ा संकेत है कि वो जल्द कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले भी बताया जा रहा था कि हार्दिक पटेल गुजरात कांग्रेस के नेताओं से खुश नहीं हैं और इसकी जानकारी उन्होंने दिल्ली तक भी पहुंचाई थी, लेकिन बात नहीं बनी. उन्होंने कहा था कि प्रदेश स्तरीय फैसलों में उनकी राय नहीं ली जा रही. जिसके बाद अब हार्दिक पटेल के अगले कदम का सभी लोग इंतजार कर रहे थे.
किस पार्टी में जाने की तैयारी?
गुजरात में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि, अगर हार्दिक पटेल कांग्रेस से इस्तीफा देते हैं तो वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि राज्य में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी के लिए उनका पार्टी में शामिल होना फायदेमंद हो सकता है. इससे पहले हार्दिक पटेल बीजेपी के कई फैसलों की खुलकर तारीफ कर चुके हैं. हालांकि इससे पहले हार्दिक ने ये कहा था कि उनकी बीजेपी के साथ किसी भी तरह की बातचीत नहीं चल रही है, वो सिर्फ गुजरात के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे. बीजेपी के अलावा हार्दिक पटेल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. आम आदमी पार्टी बाकी राज्यों की तरह गुजरात में भी खुद को कांग्रेस के विकल्प के तौर पर देख रही है. ऐसे में हार्दिक पटेल का पार्टी में आना AAP के लिए गुजरात में एंट्री की चाबी हो सकती है.
ये भी पढ़ें -
Jahangirpuri Riots: दिल्ली पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, तलवार बांटने का है आरोप
West Bengal: चुनाव बाद हुई हिंसा के एक साल पूरे, मामले में अब तक क्या कुछ हुआ? CBI ने बताया