Hardik Patel Resigns: हार्दिक पटेल के इस्तीफे और आरोपों पर क्या कुछ बोली कांग्रेस? नरेश पटेल का भी आया जिक्र
Congress On Hardik Patel: गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने हार्दिक पटेल के इस्तीफे पर कहा है कि नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा से हार्दिक असुरक्षित महसूस कर रहे थे.
![Hardik Patel Resigns: हार्दिक पटेल के इस्तीफे और आरोपों पर क्या कुछ बोली कांग्रेस? नरेश पटेल का भी आया जिक्र Hardik Patel Resigns: Gujarat Congress In charge Raghu Sharma on Patidar leader Hardik Patel ANN Hardik Patel Resigns: हार्दिक पटेल के इस्तीफे और आरोपों पर क्या कुछ बोली कांग्रेस? नरेश पटेल का भी आया जिक्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/3e5792f6b4482ae60efc50d4e3a01bd8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Patel Resigns: पाटीदार आरक्षण आंदोलन से उभरे हार्दिक पटेल ने आज कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. तीन साल पहले कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया कि इसके (कांग्रेस के) वरिष्ठ नेता ऐसे बर्ताव करते हैं, जैसे कि वे गुजरात और गुजरातियों से नफरत करते हों. पटेल (28) का इस्तीफा इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आया है.
उन्होंने अपनी निराशा जाहिर करते हुए लिखा है कि उनके जैसे पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की बैठक में शामिल होने और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक दिन में 500-600 किमी की यात्रा करते हैं, लेकिन यह पाते हैं कि नेता, दिल्ली से आये कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं को ‘चिकन सैंडविच’ समय पर उपलब्ध कराने में व्यस्त हैं.
हार्दिक पटले के इस्तीफे पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने कहा है कि नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा से हार्दिक पटेल राजनीतिक रूप से असुरक्षित महसूस कर रहे थे जबकि काफी कम उम्र में पार्टी ने उन्हें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बना कर बड़ी जिम्मेदारी दी थी.
वहीं गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि गुजरात में हार के डर से बीजेपी ने हार्दिक पटेल का इस्तीफा करवाया है. गोहिल ने हार्दिक से सवाल पूछा कि पाटीदार आंदोलन के दौरान उनके द्वारा रखी गई कोई भी मांग पूरी नहीं हुई फिर किस निजी स्वार्थ की वजह से वे बीजेपी में जा रहे हैं?
सोनिया गांधी को भेजी इस्तीफे की चिट्ठी में हार्दिक ने कांग्रेस नेतृत्व और परोक्ष रूप से राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व गंभीर नहीं है और जरूरत के वक्त नेता विदेश में होते हैं. हार्दिक के इन आरोपों को रघु शर्मा ने अवसरवादिता बताया. उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल काफी समय से बीजेपी के संपर्क में थे और उनकी मदद से उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज मामले वापस करवाए और अब उन्हीं के इशारे पर कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चा में आए हार्दिक पटेल ने बीजेपी सरकार की नींद हराम कर दी थी. उनपर कई मुकदमे भी दर्ज हुए. करीब तीन साल पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था.
उन्हें राज्य में पार्टी का भविष्य माना जा रहा था लेकिन बीते कुछ समय से हार्दिक कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. हार्दिक के जाने के बाद देखना होगा कि कांग्रेस बड़े पाटीदार नेता नरेश पटेल को कब तक पार्टी में शामिल करवाती है! हाल में रघु शर्मा ने बयान दिया था कि नरेश पटेल कांग्रेस के संपर्क में हैं.
Farmers Protest in Mohali: पंजाब के CM भगवंत मान और किसान नेताओं के बीच 3 घंटे चली बैठक, मोहाली में खत्म होगा धरना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)