ममता बनर्जी की महारैली: सुभाष बाबू लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से: हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल ने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को बचाना है और इसके लिए सभी को साथ आना होगा. उन्होंने सुभाष चंद्र बोष के नारे की तर्ज पर नारा दिया, कहा कि सुभाष बाबू लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.
![ममता बनर्जी की महारैली: सुभाष बाबू लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से: हार्दिक पटेल hardik patel speech at mamata banerjee united india rally ममता बनर्जी की महारैली: सुभाष बाबू लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से: हार्दिक पटेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/19124137/HARDIK.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाते में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा लगाया है. इसे यूनाइटेड इंडिया रैली का नाम दिया है. इस महारैली में बीस विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए हैं. यूनाइटेड इंडिया रैली के मंच पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी पहुंचे. उन्होंने इस रैली पर जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को बचाना है और इसके लिए सभी को साथ आना होगा. उन्होंने सुभाष चंद्र बोष के नारे की तर्ज पर नारा दिया, कहा कि सुभाष बाबू लड़े थे गोरों से, हम लड़ेंगे चोरों से.
रैली में हार्दिक पटेल ने क्या कहा? हार्दिक पटेल ने कहा, ''आज यहां जो जन सैलाव आया है वो एक नई क्रांति के साथ इस देश को बचाने के लिए, इसे देश के संविधान को बचाने के लिए एक जुट हुआ है. आपकी धरती से सुभाष बाबू का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. आज मुझे लग रहा है कि सुभाष बाबू लड़े थे गोरों से, हम सबको मिलकर लड़ना है चोरों से. मुझे लगता है तब हम इस देश को बचा पाएंगे.
हार्दिक पटेल ने कहा, ''आने वाली पीढ़ी के लिए आज ममता बनर्जी जी ने जन सैलाव बुलाया है इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह जनसैलाव देश में बैठी बुरी ताकतों, इस देश में बैठे गुंडे लोगों को भगाने के लिए तैयार हैं. जो आवाज आ रही है वो ऐसी है जैसे समंदर की आवाज हो. इस देश को और आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए हम सब को एकजुट होने की जरूरत है.''
रैली में कौन कौन शामिल हुआ? ममता की ‘यूनाइटेड इंडिया रैली’ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल, बीएएसपी के संतीश चंद्र मिश्रा, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, उनके बेटे एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, फारुक अब्दुल्ला, शरद यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग समेत 20 से अधिक राष्ट्रीय नेता कोलकाता पहुंचे हैं.
कड़ा पहरा रैली की भारी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. बड़े-बड़े मंचों के अलावा, 20 टॉवर खड़े गए हैं और 1,000 माइ्क्रोफोन और 30 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि दर्शक नेताओं को साफ तौर पर देख और सुन सकें.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के लिए रैली वाले स्थान के अंदर और आस-पास 10,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है और 400 पुलिस पिकेट लगाए गए हैं. राज्य भर से तृणमूल कांग्रेस के लाखों समर्थक और कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे हैं. पुलिस ने बताया कि रैली स्थान के आस-पास वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)