खुल गई हार्दिक पटेल के झूठ की पोल, ये है राहुल गांधी से मुलाकात का सबसे बड़ा 'सबूत'
गुजरात का चुनाव कितना अहम है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं. गुजरात चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग आज दोपहर एक बजे गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान करने वाले है. इससे पहले गुजरात के राजनीतिक माहौल ने सबका ध्यान खींचा है. गुजरात के बड़े पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और राहुल गांधी की अहमदाबाद के ताज उमेद होटल में मुलाकात को लेकर राजनीति गर्म है. हार्दिक पटेल अभी तक दावा कर रहे थे कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हुई है. लेकिन एबीपी न्यूज़ के हाथ एक ऐसा सबूत लगा है जिसने हार्दिक पटेल के दावे की पोल खोल कर रख दी है.
जिस कमरे में गए हार्दिक उसी से बाहर निकले राहुल एबीपी न्यूज़ को अहमदाबाद के ताज उमेद होटल की सीसीटीवी फुटेज मिली है. सीसीटीवी फुटेज में उमेद होटल के जिस कमरा नंबर 224 में हार्दिक पटेल जाते दिख रहे हैं उसी फुटेज में थोड़ी देर बाद राहुल गांधी कमरे से बाहर आते दिख रहे हैं. हालांकि इन तस्वीरों में कहीं भी राहुल गांधी और हार्दिक पटेल साथ नहीं दिख रहे हैं.
खुलासे के बाद हार्दिक पटेल की पहली प्रतिक्रिया एबीपी न्यूज़ के खुलासे के बाद राहुल से मुलाकात पर सीधे जवाब देने के बजाए हार्दिक पटेल बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इस खुलासे के बाद ट्विटर पर हार्दिक पटेल की पहली प्रतिक्रिया आई है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, "गुजरात में हज़ारों लीटर शराब भाजपा की निगरानी में बॉर्डर से आती है, तब यह CCTV कहां जाते है.''
गुजरात में हज़ारों लीटर शराब भाजपा की निगरानी में बॉर्डर से आती हैं।तब यह CCTV कहाँ जातें हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 25, 2017
दुनिया को बता कर मिलूंगा- हार्दिक पटेल कल एबीपी न्यूज से बातचीत में भी हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी से मुलाकात से इनकार किया था. हार्दिक पटेल ने कहा था कि उस होटल में ना तो कोई कांड हुआ और ना ही गुनाह हुआ तो फिर उसकी फुटेज कैसे लीक हुई. मैं राहुल गांधी से नहीं मिला था लेकिन अगर मैं किसी से मिलता हूं तो क्या दिक्कत है. अब मैं उनके अगले दौरे पर मिलूंगा और दुनिया को बताकर मिलूंगा.
कांग्रेस प्रभारी गहलोत ने भी किया था इनकार कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत से भी कल एबीपी न्यूज़ राहूल गांधी और हार्दिक पटेल की मुलाकात को लेकर सवाल किया था. इस सवाल पर अशोक गहलोत ने ना तो इनकार किया और ना ही हामी भरी. उन्होंने कहा कि जह सवाल राहुल गांधी से मुलाकात का है तो उन्हीं से पूछिए.
यहां देखें राहुल गांधी और हार्दिक पटेल की मुलाकात का खुलासा करने वाला सबूत