Punjab Politics: जब इमरान खान की तारीफ में सिद्धू ने पढ़े थे कसीदे, वीडियो शेयर कर हरदीप सिंह पुरी ने साधा निशाना
Punjab Politics: अपने सलाहकारों के विवादित बयान के चलते सिद्धू निशाने पर हैं. हरदीप सिंह पुरी ने सिद्धू का एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वो इमरान खान की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं.
Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने सलाहकारों के विवादित बयान के बाद चौतरफा घिर गए हैं. अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सिद्धू पर साल 2019 का वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा है जिसमें वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं. अपने ट्वीट में हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि ये वीडियो 9 नवंबर 2019 का है. इसी दिन श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन हुआ था. वीडियो में सिद्धू इमरान खान को ‘इतिहास रचने’ वाला बता रहे हैं.
हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, "एक आश्चर्य की बात है कि सिद्धू के सलाहकार जिन्होंने अब कश्मीर पर आश्चर्यजनक बयान दिए हैं, उन्होंने 9 नवंबर 2019 को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन पर जप्पी-पप्पी भाषण से प्रेरणा ली है, जिसमें सिद्धू ने अपने मित्र पीएम इमरान खान के गुणों की प्रशंसा की थी!”
One wonders if Mr Sidhu’s advisers who have now made astounding statements on Kashmir have drawn inspiration from the Japphi-Pappi speech at opening of Sri Kartarpur Sahib Corridor on 9 Nov 2019 in which Mr Sidhu extolled the virtues of his friend PM Imran Khan! pic.twitter.com/X07ZyvWJkO
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 23, 2021
वीडियो में क्या कह रहे हैं सिद्धू?
वीडियो में अपने चित-परिचित अंदाज में सिद्धू कर रहे हैं, “है समय नदी की पार कि सब बह जाया करते हैं, है समय बड़ा तूफान प्रबल पवर्त भी झुक जाया करते हैं, अक्सर दुनिया के लोग समय में चक्कर खाया करते हैं, पर कुछ इमरान खान जैसे होते हैं जो इतिहास बनाया करते हैं.”
क्यों निशाने पर हैं सिद्धू?
दरअसल सिद्धू के सलाहकारों ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिए. इतना ही नहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का एक विवावदित स्केच भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने जम्मू कश्मीर पर बयान देकर विवाद खड़ा किया था. उन्होंने दावा किया था कि कश्मीर एक अलग देश है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान दोनों अवैध कब्जेदार हैं. वहीं, प्यारे लाल गर्ग ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा की गई पाकिस्तान की आलोचना पर सवाल उठाया था.
मलविंदर सिंह माली ने क्या कहा?
विवाद के बाद सिद्धू ने अपने दोनों सलाहकारों को पटियाला में अपने घर पर बुलाया. इस मुलाकात के बाद मलविंदर सिंह माली ने कहा, “मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने उसे सोशल मीडिया पर कह दिया है, और वह अंतिम है. अगर कोई गलती करता है, तो उसे प्रतिबिंबित करना चाहिए. हमें पंजाब के कल्याण के लिए काम करना जारी रखना चाहिए."
दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव