Hate Speech: हरिद्वार हेट स्पीच मामले (Haridwar Hate Speech Case) में धर्मगुरु यति नरसिंहानंद गिरी (Yati Narsinghanand) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. यति नरसिंहानंद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के पुजारी हैं. वह अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे हैं. यति नरसिंहानंद ने हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया था. ‘धर्म संसद’ 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित हुई थी. 


वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी की गिरफ्तारी के बाद यति नरसिंहानंद ने पुलिस अफसरों को धमकी भी दी थी. उन्होंने कहा था कि तुम सब मरोगे. बता दें कि धर्म संसद में दिए गए कथित ‘भड़काऊ भाषणों’ के मामले में कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड सरकार पर दबाव पड़ रहा था. इस पूरे मामले में बीजेपी सरकार की आलोचना भी हो रही थी. विपक्ष इस मुद्दे पर राज्य सरकार के अलावा प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमलावर रहा है. 






‘धर्म संसद’ में कई वक्ताओं ने नफरती भाषण दिए थे. इन भड़काऊ भाषणों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब आलोचना भी हुई थी, जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने केस दर्ज किया था. लेकिन कई दिन बाद भी किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट में इसी दलील को रखते हुए कपिल सिब्बल ने याचिका दायर की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को भी तैयार हो गया था. जिसके बाद गुरुवार को इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई. इस मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी. 


ये भी पढ़ें-UP Election 2022: रैली में भीड़ जुटाने से मुश्किल में समाजवादी पार्टी, चुनाव आयोग ने दिया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब


Punjab Election 2022: CM चन्‍नी ने की 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को टालने की मांग, चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी