Harish Rawat On Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने साफ किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ा जाएगा. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हम अगले साल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सामने रखकर चुनाव में जाएंगे.
अमरिंदर सिंह के एंटी नेशनल वाले बयान पर?
अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को ‘एंटी नेशनल’ बताया था. इस पर हरीश रावत ने कहा कि ये एक मोमेंट्री रिएक्शन है, जिस पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “वे (अमरिंदर सिंह) हमारे बहुत प्यारे नेता हैं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हमारी मुलाकात होगी.”
कैबिनेट का स्वरूप कैसा होगा?
इस पर उन्होंने कहा, “हमारे विधायकों की जो आम राय बन रही है उसके हिसाब से वो चाहते हैं कि दो डिप्टी सीएम हों. लेकिन ये होगा या नहीं, ये चरणजीत सिंह चन्नी के शपथग्रहण के बाद तय होगा. शपथ लेने के बाद वो कांग्रेस अध्यक्षा से बात करके इसका फैसला करेंगे. कल चन्नी शपथ लेंगे.”
चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर क्या कुछ कहा?
हरीश रावत ने कहा, “हमारी उनसे बहुत उम्मीदे हैं. उनका पंजाब का अपना अनुभव है. उनके पास प्रशासनिक अनुभव भी है. सबसे खास बात ये है कि वे समाज के उस तबके से आते हैं, गरीब तबके से आते हैं जिसने दुश्वारियां झेली हैं. हमारी कोशिश ये रहेगी कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जो पांच सूत्री मेमोरेंडम पूर्व मुख्यमंत्री को दिया था, उन बिंदुओं को नए मुख्यमंत्री प्राथमिकता के साथ हल करें. वो काम तभी होगा जब काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स बन जाएगी. ये कैसे करेंगे वो चन्नी तय करेंगे. वे एक अच्छे मिनिस्टर हैं इसलिए उनके नाम में चौंकाने जैसी कोई बात नहीं थी. ये कल ही तय हो गया था.”
सुखजिंदर सिंह रंधावा को लेकर क्या कहा?
क्या सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से तय नहीं हो सका, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये कहना कि किसी ने किसी को रोका है, अन्याय होगा. किसी ने किसी को नहीं रोका है.
Punjab New CM: चरणजीत सिंह चन्नी को बनाया गया पंजाब का CM, अमरिंदर सिंह बोले- उम्मीद है कि वो...
Punjab New CM: कांग्रेस ने आखिर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर क्यों लगाई मुहर? जानें वजह