नई दिल्ली: सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव नाक का सवाल बना हुआ है. दोनों पार्टियों और गठबंधन में किसी के पास भी राज्यसभा में बहुमत नहीं है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन ताजा बदलते समीकरण ने जीत की उम्मीदों का रुख बीजेपी की तरफ मोड़ दिया है.
बीजेपी के ताज़ा रुख को देखते हुए उपसभापति के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार हरिवंश की जीत तय लग रही है. अबतक जो स्थिति है उसके मुताबिक़ एनडीए के पास 124 और यूपीए की 114 वोट हैं. 5 ऐसे वोट हैं जिन्होंने अब तक किसी भी खेमे में जाने का फैसला नहीं किया है.
एनडीए की सीटें-
बीजेपी - 73
एआईएडीएमके - 13
जेडीयू - 06
शिवसेना - 03
अकाली दल - 03
अन्य - 04
( एसडीएफ , एनपीएफ , आरपीआई ( ए ) और बीपीएफ )
नामित - 03
निर्दलीय - 04
कुल : 109
एनडीए को मिलने वाला संभावित वोट
बीजेडी- 09
टीआरएस- 06
कुल- 15
दोनों मिला कर वोट 109 + 15 = 124
यूपीए की सीटें-
कांग्रेस- 50
टीएमसी- 13
सपा- 13
टीडीपी- 06
आरजेडी- 05
सीपीएम- 05
डीएमके- 04
बीएसपी- 04
एनसीपी-04
सीपीआई-02
वाइएसआर- 02
अन्य-03 ( जेडीएस , केसी ( एम ) और मुस्लिम लीग )
नामित- 01
निर्दलीय- 02
कुल- 114
जिनके वोट नहीं करने की संभावना है-
आप- 03
पीडीपी- 02
आईएनएलडी- 01
हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव की भी सम्भावना है. अभी ये साफ़ नहीं है कि डीएमके के सांसद वोट करने आएंगे या नहीं और आएंगे भी तो कितने? वहीं टीएमसी के सांसद के डी सिंह और कुछ अन्य सांसद एनडीए के पक्ष में वोट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-