चंडीगढ़: गड्ढों से होनेवाली मौत को देखते हुए हरियाणा सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है. 1 अप्रैल से हरियाणा निवासी मोबाइल एप के जरिए अपने इलाके की खराब सड़कों की तस्वीर शेयर कर सकेंगे. सरकार का दावा है कि एप पर खराब सड़क की तस्वीर अपलोड होने के 96 घंटे के भीतर गड्ढों की मरम्मत करा दी जाएगी.


'हरपथ' पर अपलोड कीजिए तस्वीर


हरियाणा सरकार 1 अप्रैल से एक नयी पहल करने जा रही है. इसके लिए उसने एक एप्लीकेशन लांच किया है. जिसका नाम रखा गया है 'हरपथ'. इस एप्लीकेशन के जरिए सड़कों के गड्ढों की जानकारी देनेवाले को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी. सरकार की मंशा है कि गड्ढों वाली सड़क की मरम्मत समय रहते ठीक करा ली जाए. इसके लिए संबंधित ठेकेदार को 96 घंटे का समय दिया जाएगा. अगर ठेकेदार ने 96 घंटे के अंदर सड़क ठीक नहीं की तो उस पर प्रतिदिन 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. सरकार जुर्माने के तौर पर वसूल राशि से शिकायतकर्ता को 100 रुपये मुआवजे के रूप में देगी.


कार्रवाई नहीं होने पर मिलेगा मुआवजा


बजट में राज्य सरकार ने इस संबंध में योजना शुरू करने का लक्ष्य 1 अप्रैल से रखा है. जिसके जरिए सरकार खराब सड़कों को दुरुस्त करने में नागरिकों की भूमिका सुनिश्चित करना चाहती है. ऐसे में अगर आप हरियाणा निवासी हैं तो 'हरपथ' मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर गड्ढों वाली सड़क की तस्वीर अपलोड करें. उसके बाद जियो मैपिंग के जरिए सड़क का पता लगाकर संबंधित ठेकेदार को 96 घंटे का समय दिया जाएगा.


इस दौरान अगर ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत नहीं कराई तो उसकी खैर नहीं. साथ ही आपको भी मुआवजा मिलेगा. इससे पहले बिहार में भी 2016 में इसी तरह की पहल की जा चुकी है. प्रदेश की खराब सड़कों के लिए पथ निर्माण मंत्रालय की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया था.


HSSC Exam Date released: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने असिस्टेंट लाइनमैन की परीक्षा तिथि घोषित की


Explained:अब तक 5 मामले कंफर्म, जानिए- भारत में कोरोना वायरस का कहर कितना बड़ा हो चला है