Ukraine Russia War: यूक्रेन में गोली लगने से घायल हुए हरजोत सिंह अब भारत लौट चुके हैं और उनका उपचार धौला कुआं में स्थित आर्मी के आरआर अस्पताल में चल रहा है. हरजोत के बड़े भाई प्रभजोत ने बताया कि गोली लगने की वजह से हरजोत का एक घुटना बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है और अब डॉक्टरों ने उसके घुटने की सर्जरी करने की सलाह दी है. इसी विषय में कुछ टेस्ट भी किए जा रहे हैं. ऑपरेशन के बाद ही हरजोत को अस्पताल से छुट्टी मिल सकेगी. हरजोत को भारत लाए जाने पर परिवार काफी खुश है और भारत सरकार का शुक्रगुजार भी है. परिवार की बस इतनी गुजारिश है कि हरजोत को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.


आईसीयू में भर्ती हैं हरजोत
हरजोत के बड़े भाई प्रभजोत ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 6 बजे हरजोत हिंडन एयरपोर्ट पहुंचा था. जब परिवार वहां पहुंचा तो हरजोत को एंबुलेंस में शिफ्ट कर दिया गया था. उसके बाद प्रभजोत अपने भाई हरजोत के साथ उसी एंबुलेंस में सवार होकर धौला कुआं स्थित आरआर अस्पताल पहुंचे. रात लगभग 8:30 का समय था. हरजोत को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. प्रभजोत का कहना है कि दवा के असर के चलते हरजोत ज्यादा होश में नहीं है. वह केवल थम्प्स-अप करके प्रतिक्रिया दे रहा है और हम लोगों को यही बताना चाह रहा है कि वह ठीक है.


अस्पताल को सौंपे सभी दस्तावेज 
प्रभजोत का कहना है कि हरजोत को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को घर वापस भेज दिया और कहा कि जब भी उनकी जरूरत होगी तो उन्हें अस्पताल में बुला लिया जाएगा. इसके बाद मंगलवार सुबह लगभग 10:30 बजे अस्पताल से फोन आया और डॉक्टर ने हरजोत के डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड आदि साथ लेकर आने के लिए कहा. प्रभजोत का कहना है कि हरजोत का पासपोर्ट, वीजा आदि सब यूक्रेन में खो चुके हैं. उनकी सॉफ्ट कॉपी हमारे पास मोबाइल में थी, वे सब अस्पताल में दे दी गई है. साथ ही हरजोत का जो दिल्ली का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज है, वह भी अस्पताल में जमा करवा दिए गए हैं.


बाएं पैर के घुटने का होगा ऑपरेशन
प्रभजोत ने बताया कि डॉक्टर से जब हरजोत की हेल्थ को लेकर बात की गई, तो डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि हरजोत जल्द ही अच्छा हो जाएगा. वह रिकवर कर रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने यह जानकारी भी दी है कि गोली लगने की वजह से हरजोत के बाएं पैर का जो घुटना है, वह पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसलिए घुटने की सर्जरी बहुत जरूरी है. सर्जरी से पहले जो टेस्ट आवश्यक होते हैं, किए जा रहे हैं और टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सर्जरी की डेट तय की जाएगी. डॉक्टरों ने ये आश्वासन भी दिया है कि वो जल्द ही पूरी तरीके से स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकेगा.


ये भी पढ़ें - 


Russia Ukraine War: 'जिन लोगों ने मुझे चुना है, वे सरेंडर करने को तैयार नहीं हैं', अमेरिकी मीडिया से बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की


Ukraine-Russia War: सूमी की यूनिवर्सिटी में फंसे हैं 750 से ज्यादा भारतीय छात्र, जानें भारत सरकार की क्या है कोशिश