(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू-कश्मीर: 10वीं में सांबा की हरमीत कौर ने हासिल किया दूसरा स्थान, कहा- गोलाबारी से होती हैं दिक्कतें
जम्मू-कश्मीर स्कूल बोर्ड की 10वीं परीक्षा में सांबा की हरमीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया. परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद हरमीत ने अपने बयान से सभी का दिल जीत लिया.
सांबा: जम्मू-कश्मीर के सांबा की रहने वाली हरमीत कौर ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया. हरमीत ने सिर्फ अपनी पढ़ाई से ही नहीं बल्कि बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद अपने बयान से भी सभी का दिल जीत लिया.
98.6% अंको के साथ हरमीत ने हासिल किया दूसरा स्थान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सांबा की हरमीत ने 98.6 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. हरमीत ने परीक्षा में 500 में 493 अंक प्राप्त किए.
पढ़ाई तो हर हाल में करनी होती है- हरमीत हरमीत ने कहा, “दिक्कतें होती हैं जब गोलाबारी से शोर होता है, पता नहीं कब घर छोड़कर जाना पड़े, लेकिन पढ़ाई तो करनी ही पड़ती है. मुझे मेरे परिवार और शिक्षक ने बहुत सपोर्ट किया.”
सरपंच रीना चौधरी ने की हरमीत की प्रशंसा हरमीत के परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने पर सांबा की स्थानीय सरपंच रीना चौधरी ने कहा, 'ये बहुत खुशी की बात है, क्योंकि इसने पूरे UT में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. ये सबके लिए बहुत खुशी की बात है, क्योंकि इस बच्ची ने जिले का नाम रोशन किया. मैं इस बच्ची और इनके परिवार की सराहना करती हूं, जिसके वजह से ऐसे बच्चे आगे बढ़ते हैं."जम्मू-कश्मीर:सांबा की हरमीत कौर ने जम्मू कश्मीर स्कूल बोर्ड की दसवीं परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।हरमीत ने बताया,'दिक्कतें होती हैं जब गोलाबारी से शोर होता है,पता नहीं कब घर छोड़कर जाना पड़े,लेकिन पढ़ाई तो करनी ही पड़ती है।मुझे मेरे परिवार और शिक्षक ने बहुत सपोर्ट किया pic.twitter.com/FI7F6ZtBgI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2020
यह भी पढ़ें-
केरल: CM पिनराई विजयन की बेटी की शादी में शामिल हुआ RSS कार्यकर्ता का हत्यारा!