Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार (10 जनवरी) को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) पहुंचे. पंजाब में यात्रा शुरू करने से एक दिन पहले राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. हालांकि कई नेताओं को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पंजाब (Punjab) जाना रास नहीं आ रहा है. कई विपक्षी नेताओं ने कांग्रेस (Congress) को सिख विरोधी बताते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. 


शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने राहुल गांधी की स्वर्ण मंदिर यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि, "गांधी परिवार के उत्तराधिकारी राहुल गांधी का स्वागत करने में पंजाब कांग्रेस की उत्सुकता और खुशी को देखना शर्म की बात है." हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस नेता के अमृतसर दौरे पर निशाना साधते हुए कहा, "जिन्होंने पंजाब और सिखों के साथ विश्वासघात किया है और सिखों के धार्मिक स्थलों को भी नष्ट करने की कोशिश की है. आज तक इस (गांधी) परिवार ने माफी नहीं मांगी है और आप उनका स्वागत कर रहे हैं." 


बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना 


वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, "क्या आपने भी सिखों के नरसंहार को सही ठहराने वाली अपने पिता राजीव गांधी की टिप्पणी का प्रायश्चित किया था? कांग्रेस सड़कों पर उतरी थी, 'खून का बदला खून से लेंगे' के नारे लगाए थे, महिलाओं से रेप किया था, पुरुषों के गले में जलते टायर लपेटे थे. कमलनाथ और टाइटलर का दबदबा अब भी कायम है." 


राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका


दरअसल, पंजाब में यात्रा शुरू करने से पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में माथा टेका है. इस दौरान राहुल गांधी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहन रखी थी. राहुल गांधी स्वर्ण मंदिर में अरदास में भी शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया. कांग्रेस ने राहुल गांधी की स्वर्ण मंदिर पहुंचने की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया, "पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से पहले आज राहुल गांधी ने अमृतसर स्थित धार्मिक एकता के प्रतीक विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और देश की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की." 


बुधवार से पंजाब में शुरू होगी पदयात्रा


इससे पहले, राहुल गांधी ने मंगलवार को सुबह अम्बाला कैंट के शाहपुर से पदयात्रा आरंभ की. यात्रा गत बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश से पानीपत के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुई थी. बुधवार सुबह यात्रा संबंधी ध्वज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की ओर से पार्टी की पंजाब इकाई को सौंपा जाएगा. इसके बाद पंजाब में पदयात्रा की शुरुआत होगी. ये यात्रा बुधवार को मंडी गोबिंदगढ़ से होकर गुजरेगी और खन्ना में रात्रि विश्राम होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Fact Check: राहुल गांधी के सामने टेबल पर रखा चिकन और शराब का गिलास, जानें इस फोटो की सच्चाई