सांस में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हरसिमरत बादल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी

एबीपी न्यूज़ Updated at: 06 Dec 2020 10:44 AM (IST)

नए कृषि कानूनों का शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर लगातार मुखालफत करती आई है. उन्होंने सितंबर में नए कृषि कानूनों के विरोध में मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

NEXT PREV

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल को सांस में तकलीफ के बाद शनिवार की शाम को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था. उन्हें देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पीजीआई चंडीगढ़ के मुताबिक, हरसिमरत की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है. पार्टी के प्रवक्ता के मुताबिक, शनिवार की सुबह जब दिल्ली में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था तो रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि, जब वह चंडीगढ़ के रास्ते में थीं तो सांस लेने में परेशानी हुई थी.


गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों का शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर लगातार मुखालफत करती आई है. उन्होंने सितंबर में नए कृषि कानूनों के विरोध में मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.





हरसिमरत कौर बादल केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं. लेकिन बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार से शिरोमणि अकाली दल की समर्थन वापसी पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.


कल ही हरसिमरत कौर ने ट्वीटर पर लिखते हुए केन्द्र सरकार पर किसानों की दुर्दशा का शोषण करने का आरोप लगाया. 


इसमें ऐसा क्या है कि भारत सरकार को किसानों के मुद्दे को समझने में इतनी दिक्कत आ रही है?- पूर्व केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट करते हुए कहा
गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों पर दिल्ली में प्रदर्शन करने आए किसानों का रविवार को ग्यारवां दिन है. लेकिन, अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. इसको लेकर राजनीति भी खूब हो रही है.


ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने मंजूर किया हरसिमरत कौर का इस्तीफा, अब नरेंद्र तोमर को मिली उनकी जिम्मेदारी 


 पंजाब: हरसिमरत कौर पर CM अमरिंदर सिंह का हमला, कहा- जितना मैंने सोचा था उससे भी ज्यादा मूर्ख निकलीं आप

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.