Punjab News: हरसिमरत कौर बादल को झेलना पड़ा किसानों का विरोध, अकाली दल उम्मीदवार की गाड़ी पर हुआ हमला
Punjab News: फिरोजपुर में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. इसी दौरान अकाली दल के वरदेव सिंह मान की गाड़ी पर अटैक किया गया.
![Punjab News: हरसिमरत कौर बादल को झेलना पड़ा किसानों का विरोध, अकाली दल उम्मीदवार की गाड़ी पर हुआ हमला Harsimrat Kaur Badal had to face the protest of farmers ANN Punjab News: हरसिमरत कौर बादल को झेलना पड़ा किसानों का विरोध, अकाली दल उम्मीदवार की गाड़ी पर हुआ हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/132bbecda210ffa20fbb2e4939ebb4bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल बुधवार को फिरोजपुर में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई हुई थी. उन्हें कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होना था. वहीं हरसिमरत कौर बादल जब कार्यक्रम से वापस जा रही थी तो उन्हें किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.
इस दौरान हरसिमरत कौर और शिरोमणि अकाली दल के वरदेव सिंह मान की गाड़ी पर अटैक किया गया. जिसमें उनका गाड़ी को बूरी तरह से नुकसान पहुंचा है. हरसिमरत कौर और वरदेव सिंह मान पर हुए हमले का आरोप किसान नेता हरनेक सिंह मेहमा और कांग्रेसी वर्करों पर लगा है.
इस सारे मामले का वीडियो भी सामने आया है. वही वरदेव सिंह मान की गाड़ी पूरी तरह से टूट गई और मामले में फायरिंग होने की बात भी कही जा रही है. वहीं एसएसपी फिरोजपुर ने कहा मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
अकालीदल के उम्मीदवार वरदेव सिंह मान ने भारतीय किसान यूनियन एकता दकोंडा के आगू हरनेक सिंह मेहमा ओर कांग्रेसी वर्करों पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है और एसएसपी फिरोजपुर को शिकायत दर्ज करवा दी है और मामला दर्ज करने की मांग की है.
मामले में किसान नेता हरनेक सिंह मेहमा ने कहा कि 'हम हरसिमरत कौर बादल से मिलना चाहते थे और उनसे सवालों के जवाब चाहते थे, पर हमें मिलने ही नहीं दिया गया और जब हमने वरदेव सिंह नोनी मान से सवाल करने चाहे तो मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ा दी.'
Nana Patole की मांग- देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक के आरोपों की हो जांच, महाराष्ट्र की हो रही बदनामी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)