(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सपनों को दिए पंख और फिर भरी लंबी उड़ान... सेना में अफसर बनीं हरवीन और रिगजिन, बच्चों संग तस्वीरों ने जीता दिल
Harveen Kahlon and Rigzin Chorol: हरवीन कहलों (Harveen Kahlon) के पति 129 SATA रेजीमेंट के मेजर केपीएस कहलों ने कर्तव्य के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया था.
Harveen Kahlon and Rigzin Chorol: भारत की गौरव कैडेट हरवीन कहलों ओटीए चेन्नई में शामिल हो गई हैं. 11 महीने की कठोर ट्रेनिंग के बाद, उन्हें भारतीय सेना में एक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया. इस दौरान पासिंग आउट परेड से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो दिल को छू लेने वाली हैं.
अपने बच्चों को गोद में लिए इन महिलाओं के चेहरे पर वो गर्व और आत्मविश्वास देखते बन रहा है. केवल हरवीन ही नहीं लद्दाख की पहली सेना अधिकारी बनीं रिगजिन चोरोल भी अपने बच्चे को गोद में लिए प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ सबको बता रही हैं कि उन्होंने अपने पति का सपना पूरा कर लिया है.
Cadet Harveen Kahlon, whose husband Maj KPS Kahlon had laid down his life in the line of duty, took it upon herself to adorn the uniform by joining the Officers’ Training Academy, Chennai. After 11 months of training, she has been commissioned as an officer: Indian Army pic.twitter.com/TXeGCE76Lj
— ANI (@ANI) October 30, 2022
हरवीन कहलों के पति 129 SATA रेजीमेंट के मेजर केपीएस कहलों ने कर्तव्य के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया था. वहीं, रिगजिन चोरोल के पति रिगजिन खंडप लद्दाख स्काउट्स की जेडांग सुंपा बटालियन में एक राइफलमैन थे. खंडप की मौत ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में हो गई थी. अपनी पति की मौत के बाद दोनों ही कमजोर नहीं पड़ीं. दोनों ने ठान ली थी कि वह अपने पतियों का सपना पूरा करेंगी.
#WATCH | Lt Rigzin Chorol commissioned as an officer in the Indian Army after passing out from Officers’ Training Academy. Hailing from Ladakh, she fulfilled the dream of her late husband, Rfn Rigzin Khandap (3 LADAKH SCOUTS)
— ANI (@ANI) October 30, 2022
Video source: Indian Army pic.twitter.com/74vJDxodNb
सेना अधिकारी बनीं रिगजिन चोरोल ने कहा कि यह उनके पति का सपना था कि वह सेना में अधिकारी बनें. इसलिए उन्होंने तय किया कि वह इस सपने को पूरा करेंगी. उन्होंने कहा वह इस 11 महीने के सफर में अपने बच्चे का 11 महीने का सफर नहीं देख सकीं लेकिन, उन्हें पता है कि यह सबकुछ उनके बच्चे के लिए ही है. उन्होंने कहा कि आज वह बेहद गर्व महसूस कर रही हैं.
35 महिलाएं सेना में शामिल
दरअसल, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में शनिवार (29 अक्टूबर) को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था. यहां 35 महिलाओं सहित 100 से अधिक कैडेट्स ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सेना में शामिल हो गए हैं. इनमें हरवीन कहलों और रिगजिन चोरोल भी शामिल हैं. चोरोल अर्थशास्त्र में ग्रेजुएट हैं और हरवीन कौर कहलों जालंधर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं. दोनों की ही इन तस्वीरों को देख लोग भी बेहद खुश हुए.
ये भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर के 3 हजार युवाओं को मिली नौकरी, PM मोदी बोले- 'मैंने कश्मीर का दर्द महसूस किया'