Who is Harvinder Singh Rinda: महाराष्ट्र के नांदेड़ इलाक़े में रहने वाला हरविंदर सिंह रिंदा पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बैठे ISI के साथ मिलकर खलिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश भारत में कर रहा है. खलिस्तानी हरविंदर सिंह रिंदा की क्राइम से जुड़ी पूरी कहानी यहां बता रहे हैं.

पंजाब के तरणतारण का रहने वाला हरविंदर सिंह रिंदा के पिता चरणसिंग संधु ट्रक ड्राइवर थे. साल 1976 ट्रक चलाने का काम करते थे और अपने बड़े लड़के सत्ता के साथ नांदेड़ आ गए. हरविंदर और उसका भाई सरबोजित सिंह का जन्म नांदेड़ में हुआ था. वो पहले नांदेड़ के शहिदपुरा इलाक़े में स्थित गुरुद्वारा के गेट नंबर-6 के पास किराए के घर पर रहते थे. साल 2008 में उस घर की ज़मीन गुरुद्वारा के विस्तार की वजह से चली गई. इसके बाद वो दूसरे किराए के घर पर चले गए और बाद में उसी घर को ख़रीद लिया जहां आज भी उनका परिवार रहता है. रिंदा ने अपनी पढ़ाई नांदेड़ के यूनिवर्सल इंग्लिश मीडियम स्कूल से की है.


पंजाब में दर्ज कई मामले


रिंदा के परिवार ने पंजाब के तरणतारण में स्थित उनके खेत बेचकर नांदेड़ के गाड़ेगांव इलाके में 4 एकड़ ज़मीन खरीदी थी. उस जमीन पर खेती रिंदा के पिता, भाई और नौकर देखते थे. 2008 में रिंदा पंजाब के तरणतारण गया था जहां पर उसके चचेरे भाई के खेत को लेकर वहाँ के लोगों के साथ विवाद चल रहा था. एक दिन रिंदा और उसका चचेरा भाई कहीं जा रहे थे तभी उनका झगड़ा खेत का विवाद जिस शख़्स से था उससे हो गया और उस झगड़े में उस शख़्स की मौत हो गई.

इस मामले में रिंदा और उसके चचेरे भाई को IPC की धारा 302 के तहत गिरफ़्तार कर लिया गया. इस मामले में दोनो पंजाब की जेल में दिसंबर 2015 तक थे. दिसंबर 2015 में रिंदा पेरोल पर जेल से बाहर आया था. जेल में रहते हुए रिंदा ने जेलर, और दूसरे जेल कर्मियों के साथ मारपीट की थी जिस वजह से उसके ख़िलाफ़ IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज था. 2015 में रिंदा जेल से छूटने के बाद नांदेड़ आया और वहाँ वो अपने क्लासमेट आकाश गाड़ीवाले के साथ रहने लगा.


नांदेड़ में रिंदा का रोशनसिंह माली नाम के शख़्स के साथ झगड़ा हुआ था और फिर माली ने रिंदा को मारने की सुपारी गुरमीत सिंह नाम के शख़्स को दी इस विवाद को सुलझाने के बहुत कोशिश की पर उसी साल फ़ायरिंग में रिंदा के भाई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. जिसका बदला लेने के लिए रिंदा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गुरमीत सिंह के भाई दिलबागक सिंह राजा सिंह का किड्नैप किया और उसे पंजाब ले जाकर 23 फ़रवरी 2016 को मार दिया. इस मामले में श्री हरी गोविंदपूरा ज़िला बटला पंजाब ने रिंदा के ख़िलाफ़ 302 के तहत मामला दर्ज किया.


अब तक उसके 15 साथीदारों को गिरफ़्तार किया


इसके बाद 19 अगस्त 2016 में रिंदा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसको मारने की सुपारी निकालने वाले रोशनसिंह माली के भाई बच्चूतर माली की हत्या कर दी. इस मामले में उसके ख़िलाफ़ नांदेड़ के विमानतल पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज हुआ. इसके बाद भी रिंदा का खून करने का सिलसिला नही रुका जिस शख़्स ने उसके भाई सुरेंद्र सिंह को घर से बाहर बुलाया था उस शख़्स का नाम अवतार सिंह था और इसके बाद ही सुरेंद्र की हत्या हुई थी, ऐसे में रिंदा अवतार सिंह को कैसे छोड़ता. 21 अगस्त 2016 को अपने एक साथी की मदद से रिंदा ने अवतार सिंह की हत्या कर दी जिस मामले में वजीराबाद पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया. हरविंदर सिंह रिंदा के खिलाफ अबतक 37 मामले दर्ज हैं जिसमें से नांदेड़ में 14 मामले और पंजाब में 23 मामले दर्ज है. पुलिस ने अब तक उसके 15 साथीदारों को गिरफ़्तार किया है.


यह भी पढ़ें-


Sri Lanka Economic Crisis: आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री, जानिए उनके बारे में सबकुछ


Jammu Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत