हरियाणा: 10 साल पुराने 6 लाख वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं, CPCB ने जारी की लिस्ट
सीपीसीबी की इस सूची में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों- गुड़गांव, सोनीपत और बहादुरगढ़ समेत हरियाणा में चल रहे उक्त वाहनों की पंजीकरण संख्या, प्राधिकरण का नाम और पंजीकरण चिह्न श्रृंखला के विवरण दिए गए हैं.
![हरियाणा: 10 साल पुराने 6 लाख वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं, CPCB ने जारी की लिस्ट Haryana: 6 million vehicles of 10 years old are not allowed to run, the list released by CPCB हरियाणा: 10 साल पुराने 6 लाख वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं, CPCB ने जारी की लिस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/29143512/vehicles.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) 10 साल से अधिक पुराने करीब छह लाख डीजल एवं पेट्रोल वाहनों की एक सूची के साथ सामने आया है, जिन्हें हरियाणा में चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस सूची में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों- गुड़गांव, सोनीपत और बहादुरगढ़ समेत हरियाणा में चल रहे उक्त वाहनों की पंजीकरण संख्या, प्राधिकरण का नाम और पंजीकरण चिह्न श्रृंखला के विवरण दिए गए हैं.
सीपीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि 15 साल से ज्यादा पुराने करीब 2,87,613 पेट्रोल वाहनों को सूचीबद्ध किया गया है, जबकि 10 साल से ज्यादा पुराने 3,07,453 डीजल वाहनों का भी नाम शामिल किया गया है.
अक्टूबर में परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी कर चेताया था कि उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों का उल्लंघन कर 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल से पुराने डीजल वाहनों के शहर की सड़कों पर नजर आने की सूरत में उन्हें जब्त कर लिया जाएगा.
भारत-पाक रिश्तों पर इमरान का तंज़ , कहा- मैं ख्वाब देखता हूं, चांस लेता हूं, वोट बैंक नहीं देखता
दोनों देश परमाणु ताकतें हैं, युद्ध की बात सोचना पागलपन, अब नेता एक मंच पर आएंः इमरान खान
यह भी देखें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)