हरियाणा: अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या
हरियाणा में एक कोरोना संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली.ये मरीज टीबी की बीमारी से संक्रमित था और इसकी कोरोना रिपोर्ट नहीं आई थी.
चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला में एक सरकारी अस्पताल में एक टीबी रोगी ने बुधवार को इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. रोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि करीब 30 साल के व्यक्ति ने बुधवार शाम पंचकूला सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उसे टीबी था. साथ ही कुछ दिनों पहले उसे वहां भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘ अस्पताल के अधिकारियों ने हमें बताया कि वह एक खिड़की से कूद गया और बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’’ व्यक्ति की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
नहीं थम रहा जानलेवा बीमारी का कहर
बता दें कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हजार से ज्यादा हो गई है.
मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 33 हजार 50 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1074 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 8325 लोग ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
कपूर खानदान के लाडले थे ऋषि कपूर, अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान
कोरोना: दिल्ली पुलिस ने डॉक्टर्स को धन्यवाद देन के लिए निकाला अनूठा तरीका, AIIMS की ‘परिक्रमा’ की