नारनौंद: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब साढ़े तीन महीनों से आंदोलन पर बैठे हैं. किसानों को समर्थन में देश के अलग-अलग राज्यों में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. आज हरियाणा के नारनौंद में किसानों की महापंचायत हुई. इस महापंचायत में किसानों ने एलान किया कि अगर कोई भी बिजली कर्मचारी हमारे गांव में चैकिंग के लिए आएगा तो उसे बंधक बना लिया जाएगा. महापंचायत में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला भी शामिल हुए.
किसानों के आंदोलन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं पीएम- अभय चौटाला
हिसार के नारनौंद क्षेत्र के गांव राखीगढ़ी में बाहरा खाप पंचायत के चबूतरे पर हुई इस किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री बहुत जिद्दी आदमी है. वह किसानों के आंदोलन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसान आंदोलन पर डटे हैं और किसान जीतकर ही अपने घर लौटेंगे. अभय ने कहा कि बीजेपी हर मोर्चे पर फेल रही है.
दंगा करवाने का काम करती है बीजेपी- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने आगे कहा, ‘’बीजेपी दंगा करवाने का काम करती है. लोगों में फूट डालने का काम करती है. अब हम चौधरी देवी लाल की नीतियों को आगे बढाने का काम करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’हरियाणा सरकार ने कोरोना की आड़ में 9 बड़े घोटाले किए हैं और केंद्र सरकार ने तीन काले कानून बनाए हैं.’’ इनेलो ने आठ मार्च से पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने का एलान किया है.
महापंचायत में तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना, एमएसपी पर कानून बनाना और किसानों पर दर्ज मुकदमे खारिज करने शामिल हैं. किसानों ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूलते हैं, लेकिन अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी.
यह भी पढ़ें-
Unemployment in India: भारी बेरोजगारी से जूझ रहा है भारत, जानिए आंकड़ों की जुबानी
बंगाल चुनाव: BJP में आए एक नेता ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, कहा- TMC में जाना थी बड़ी भूल