Arvind Kejriwal Haryana Rally: आम आदमी पार्टी की नजरें पंजाब के बाद अब पड़ोसी राज्य हरियाणा पर टिकी हैं. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर मंडी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे. अरविंद केजरीवाल हरियाणा में 'मेक इंडिया नंबर 1' रैली के लिए पंहुचे थे. केजरीवाल ने इस जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आदमपुर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां बहुत रिश्तेदार रहते हैं. मेरी चाची आदमपुर की है. मेरा एक भाई आदमपुर में ब्याहा हुआ है. हिसार में पढ़ाई लिखाई की. कभी नहीं सोचा था कि भगवान इस पोजीशन पर पंहुचा देगा. भगवान जिंदगी को कहीं भी ले जाता है.
स्कूलों को लेकर जमकर तारीफ
केजरीवाल ने आगे अपने भाषण में कहा कि, मैं हिसार से IIT गया और फिर दिल्ली में मेरी कर्मभूमि बनी. मैं जहां भी गया हरियाणा से मैंने हरियाणा का सिर झुकने नहीं दिया. दिल्ली के स्कूल शानदार कर दिए. सब कहते हैं हरियाणा का छोरा है. इन स्कूलों की चर्चा पूरी दुनिया मे हो रही है. डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मिलेनिया ट्रम्प बोली मैं तो केजरीवाल के स्कूल देखने जाऊंगी. मैंने बहुत सुना है. बड़ी बात है भाई साहब. मोदी जी ने कहा कि बहन मान जा कोई और स्कूल दिखा दूंगा.
केजरीवाल ने आगे कहा कि, संगरूर से हरियाणा की दूरी में दो टोल प्लाजा हैं, एक टोल वाले ने कहा कि 20 महीने हमारी मियाद बढ़ा दो, कोरोना आ गया था. रात 12 बजे दे दोनों टोल प्लाजा बंद करा दिए. कांग्रेस और BJP वाले होते तो हिस्सा बांटकर मियाद बढ़ा देते. BJP का निशान कमल का फूल है, कमल कीचड़ में उगता है, उस कीचड़ को हमने झाड़ू से साफ कर दिया. बड़ी-बड़ी भ्रष्टाचार की दुकानें बन्द हो गईं. 107 नम्बर दुकान भी बंद होगी (107 नम्बर दुकान कुलदीप बिश्नोई की दुकान है).
भगवंत मान बोले - मौका है सबक सिखाने का
इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि, ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है. आप लोगों का प्यार देखकर लग रहा है आदमपुर वाले कुछ नया करने वाले हैं. मेरा सवाल ये है कि जो नेता पार्टी बदलते हैं. कुलदीप बिश्नोई ने आपसे पूछा कि बीजेपी में चला जाऊं. क्या जेजेपी ने बताया कि वोट दो और बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे. जो मशीन का बटन है आदमपुर वालों. वो बटन ना हाथ के पंजे, ना हाथी, ना कमल, ना ही झाड़ू का है वो बटन आपके बच्चे के अच्छी शिक्षा का बटन है. वो बटन बुजर्गों के स्वास्थ्य, सस्ती बिजली मिलने का बटन है.
भगवंत मान ने आगे कहा कि, आदमपुर वालों आपके मौका आया है इनको सबक सिखाने का. आप इनको बता दो कि आदमपुर वाले पंजाब के भाई हैं. दही जमाने के लिए एक चम्मच झाग का चाहिए होता है. आप आदमपुर से जिता दो.
ये भी पढ़ें -