(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरियाणा: बबिता फोगाट ने भरा नामांकन, कहा- जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हूं
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बबीता फोगाट ने कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए उन्होंने राजनीति के मंच को चुना है. उन्होंने कहा कि वो कॉन्फिडेंट हैं कि चुनाव जरूर जीतेंगी. राज्य की कुल 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है.
चंडीगढ़: रेसलर टर्न्ड पॉलिटिशियन बबिता फोगाट ने आज चरखी दादरी से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले बबिता ने अपने यहां जुटे लगभग हर एक शख्स के या तो पैर छुए या फिर हाथ जोड़कर उनका आभार जताया. इस दौरान बबिता के साथ सेल्फी खिंचाने वालों की भी लाइन लगी रही.
नामांकन जुलूस निकालने से पहले बबिता ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और एक छोटी सी जनसभा को संबोधित किया. बबिता ने अपनी रेसलिंग में दर्ज की गई जीतों और उनके बाद मिलने वाले सम्मान का जिक्र करते हुए लोगों से उन्हें चुनाव में भी समर्थन करने का आह्वान किया. पीएम नरेंद्र मोदी की धारा 370 को खत्म करने के फैसले समेत आतंकवाद पर लगाम लगाने और पाकिस्तान पर लगाम लगाने जैसे कई काम गिनाए और लोगों से आशीर्वाद मांगा.
हरियाणा: बीजेपी ने टिक टॉक स्टार को दिया टिकट, कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ मैदान में उतारा
इसके बाद बबिता की मां ने उन्हें पहलवानी खुराक खीर-चूरमा खिलाकर और तिलक लगाकर नामांकन के लिए भेजा. नामांकन जुलूस में पहले कुछ देर पैदल और फिर गाड़ी पर सवार होकर बबिता ने रास्ते भर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और नामांकन दाखिल किया. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बबिता फोगाट ने कहा कि चुनाव को लेकर वो कॉन्फिडेंट हैं और जीत जरूर दर्ज करेंगी. उन्होंने कहा, ''मैंने रेसलिंग में भी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ा है, राजनीति में भी पछाड़ेंगे. लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति के मंच को चुना है. हालांकि दोनों घुटनों में चोट लगी हुई है लेकिन कोशिश रहेगी कि चुनाव जीतने के बाद भी मैं रेसलिंग जारी रखूं.'' बता दें कि राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 24 अक्टूब को घोषित किए जाएंगे.
हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, पूर्व मंत्री को मिला टिकट
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 यहां साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था. तब बीजेपी राज्य में 47 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उस समय राज्य में कांग्रेस सिर्फ 15 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को पिछले चुनाव में यहां 19 सीटें मिली थी.
यह भी देखें