हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जब जीत दर्ज की तो कैप्टन अभिमन्यु सीएम के दावेदारों में शुमार थे. हालांकि बीजेपी ने सीएम पद के लिए मनोहर लाल खट्टर पर भरोसा जताया और कैप्टन इस रेस में पिछड़ गए. लेकिन मनोहर लाल खट्टर की सरकार में कैप्टन अभिमन्यु के कद को देखते हुए वित्त मंत्रालय समेत 8 विभागों का प्रभार दिया गया. अमीर परिवार से ताल्लुक रखने वाले कैप्टन अभिमन्यु विधायक और मंत्री बनने से पहले आर्मी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.


कैप्टन अभिमन्यु का जन्म दिसंबर 1967 में हिसार जिले के खांडा खेड़ी गांव में हुआ. कैप्टन अभिमन्यु का परिवार उनके जन्म के कुछ समय के बाद ही रोहतक शिफ्ट हो गया था. रोहतक से ही कैप्टन अभिमन्यु ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. 1987 में कैप्टन अभिमन्यु ने इंडियन आर्मी ज्वाइन की. 1994 में कैप्टन अभिमन्यु ने इंडियन सिविल सर्विस का एग्जाम भी क्लियर किया, लेकिन उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं करने का फैसला किया.



1997 में कैप्टन अभिमन्यु ने बीजेपी ज्वाइन की. 1998 और 2004 में रोहतक से कैप्टन अभिमन्यु ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्हें दोनों बार हार का सामना करना पड़ा. कैप्टन अभिमन्यु ने 2009 विधानसभा चुनाव नारनौंद से लड़ा और इसमें भी उनके हिस्से हार ही आई. हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे.


बीजेपी में निभा चुके हैं बड़ी भूमिका


कैप्टन अभिमन्यु को 2005 में हरियाणा बीजेपी का महासचिव बनाया गया था. कैप्टन अभिमन्यु मंत्री बनने से पहले दो बार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन अभिमन्यु को बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया गया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में कैप्टन अभिमन्यु उत्तर प्रदेश बीजेपी के Co-In charge भी थे.


मनोहर लाल खट्टर: टिकट मिलने पर झेलना पड़ा था विरोध, नतीजों ने दिलाई सीएम की कुर्सी