हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: राज्य में अपने नेताओं की गुटबाजी से परेशान कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आई है. नाराज बताए जा रहे पूर्व राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने चुनाव में पार्टी हित के लिए काम करने की बात कही है. पिछले हफ्ते ही पार्टी हाईकमान ने अध्यक्ष पद से अशोक तंवर को हटाकर कुमारी शैलजा को कमान दी थी.


नाराजगी की खबरों के बीच अशोक तंवर ने पार्टी में बने रहने की दावा किया है. उन्होंने कहा, ''मैंने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछले पांच साल में कांग्रेस को राज्य में मजबूत करने के लिए काम किया है. हम विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं की पकड़ जमीन पर मजबूत है जो चुनाव में पार्टी के काम आएगी.''


अशोक तंवर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कार्यकर्ताओं का ध्यान रखने की अपील की है. इससे पहले अशोक तंवर ने कहा था कि जिन नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ा है उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. इसके अलावा अशोक तंवर ने कहा है कि वह नई नियुक्तियों के लिए कुमारी शैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बधाई दे चुके हैं.''


दिग्गज नेताओं के कॉल नहीं उठाए जाने संबंधी सवालों पर भी अशोक तंवर ने चुप्पी तोड़ी है. अशोक तंवर ने कहा है कि उन्होंने सीनियर नेताओं के हर एक फोन कॉल का जवाब दिया है. अशोक तंवर करीब 5 साल तक राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहे.


सामने आई थी नाराजगी की खबरें


बता दें कि पिछले हफ्ते हुड्डा के विरोध के बाद अशोक तंवर की बजाए कुमारी शैलजा का राज्य कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अशोक तंवर शैलजा द्वारा ली गई मीटिंग में नहीं पहुंचे थे. हालांकि कुमारी शैलजा ने चुनाव के मद्देनज़र जिन कमेटियों का गठन किया है उनमें तंवर को जगह दी गई है.


हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का एलान किया, मधुसूदन मिस्त्री चेयरमैन बने