(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Opinion Poll: सीएम की पहली पसंद बने मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा दूसरे नंबर पर
दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ओपिनियन पोल में महज़ 12.6 फीसद लोगों ने मुख्यमंत्री की पसंद माना. इसके बाद सीएम की पसंद के तौर पर तीसरे नंबर पर जननायक जनका पार्टी (जेजेपी) के लीडर दुष्यंत चौटाला हैं.
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज देश के दो राज्यों हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है. इन दोनों ही राज्यों में जनता किसके सिर जीत का सेहरा पहनाएगी ये बात तो नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन इस चुनावी माहौल में जनता किस पार्टी को चुनने की ख्वाहिश रखती है और उनके दिल में क्या है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है और जनता की नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है. ओपिनियन पोल में हमने इस बात को भी जानने की कोशिश की है कि हरियाणा की जनता सीएम के तौर पर सबसे ज्यादा किसे पसंद कर रही है.
पिछले पांच साल से हरियाणा की सत्ता संभाल रहे मनोहर लाल खट्टर राज्य में मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद बनकर सामने आए हैं. ओपिनियन पोल में जब लोगों से सवाल किया गया कि उनके राज्य में वो किस नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना पसंद करेंगे? तो इस सवाल पर 48.1 प्रतिशत लोगों ने वर्तमान में राज्य की कमान संभाल रहे मनोहर लाल खट्टर का नाम लिया.
दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ओपिनियन पोल में महज़ 12.6 फीसद लोगों ने मुख्यमंत्री की पसंद माना. इसके बाद सीएम की पसंद के तौर पर तीसरे नंबर पर जननायक जनका पार्टी (जेजेपी) के लीडर दुष्यंत चौटाला हैं. इन्हें 11.1 फीसद लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पसंद माना है.
इसके बाद चौथे नंबर पर कांग्रेस के अशोक तंवर हैं, जिन्हें 4.3 फीसद लोगों ने सीएम के तौर पर अपनी पसंद बताया है. पांचवें नंबर पर इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के अभय चौटाला हैं, जिन्हें सिर्फ 1.7 फीसद लोग सीएम बनते देखना चाहते हैं.
कांग्रेस के दीपेंदर हूडा को 1.3 फीसद लोग, आईएनएलडी एक ओम प्रकाश चौटाला को 1 फीसद, कांग्रेस नेता कुल्दीप बिश्नोई को 0.7 फीसद लोग, आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद को 0.4 और अन्य को 12.8 लोग सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं, जबकि 5.9 फीसद लोग ऐसे भी हैं जो नहीं जानते और कह नहीं सकते की कैटगरी में हैं.
(महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. ABP न्यूज के लिए C-VOTER ने इन दोनों राज्यों में वोटरों का मूड जाना है. इस सर्वे में हरियाणा के 3793 और महाराष्ट्र के 4855 लोगों की राय ली गई है. दोनों राज्यों में सर्वे 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच किया गया है.)