चंडीगढ़/अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का गुरुवार को फैसला किया. राज्य में पार्टी के एकमात्र विधायक गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की राज्य को ईमानदार सरकार देने के लिए प्रशंसा की.


हमने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है- शिअद प्रवक्ता


शिअद के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया, ‘‘ऐसे समय में जब हम सीट बंटवारे को लेकर उनसे बातचीत कर रहे थे, तब हमारे विधायक को पार्टी में शामिल करने के इस अनैतिक कदम का विरोध करने के लिए हमने उनके साथ गठबंधन तोड़ने का फैसला किया है.’’


पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अमृतसर में कोर कमेटी की बैठक के बाद जारी बयान में, शिअद ने कहा कि बीजेपी ने न केवल उसे धोखा दिया है, बल्कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में की गई प्रतिबद्धताओं से भी पीछे हट गई है. बीजेपी के कदम को गठबंधन धर्म के सिद्धांत के खिलाफ बताते हुए, शिअद के पैनल ने कहा कि बीजेपी का विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कर लेना अवांछनीय है, जिसकी पुराने सहयोगी से उम्मीद नहीं थी. बता दें कि हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.


हरियाणा


सीटें- 90
विधानसभा का कार्यकाल- 2 नवंबर तक
वोटर्स- 1.82 करोड़
बीजेपी सत्ता में
मुकाबला- बीजेपी, कांग्रेस और आईएनएलडी(बंटी हुई)


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014


यहां साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था. तब बीजेपी राज्य में 47 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उस समय राज्य में कांग्रेस सिर्फ 15 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को पिछले चुनाव में यहां 19 सीटें मिली थी.