हरियाणा चुनाव: शिरोमणि अकाली दल का दावा- सीट शेयरिंग पर बीजेपी के साथ बातचीत जारी
शिरोमणि अकाली दल को बीजेपी राज्य में दो सीटें ऑफर कर सकती है. हालांकि दोनों पार्टियों में अब तक सहमति नहीं बन पाई है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल में गठबंधन पर बातचीत जारी है. अकाली दल और बीजेपी के बीच 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन और टिकट बंटवारे पर आखिरी फैसला होना अभी बाकी है. इससे पहले अकाली दल ने 2019 का विधानसभा चुनाव इनेलो की बजाए बीजेपी के साथ लड़ने का फैसला किया था.
अकाली दल के इलेक्शन इंचार्ज बलविंदर सिंह ने कहा, ''बीजेपे से दो सीट होने की बात सिर्फ मीडिया में हो रही है. दोनों पार्टियों के बीच इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. सीट बंटवारे पर बीजेपी से हमारी बातचीत जारी है.'' हालांकि अकाली दल ने साफ नहीं किया है बीजेपी उन्हें कौन सी दो सीट ऑफर कर रही है.
पार्टी के एक नेता ने पहले कहा था कि अगर बीजेपी के साथ सीट बंटवारे पर बात फाइनल नहीं होती है तो अकाली दल अकेले चुनाव लड़ेगा. पार्टी ने चुनाव में टिकट देने के लिए कुरुक्षेत्र में इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू भी लिए हैं.
इनेलो से इसलिए टूटा गठबंधन
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल राज्य में पहले इंडियन नेशनल लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ता था. लेकिन 2016 में सतलुज यमुना लिंक नहर विवाद पर दोनों पार्टियों के बीच दरार आ गई है. हालांकि अभी भी चौटाला परिवार और बादल परिवार में नजदीकियां बनी हुई हैं. कुछ दिन पहले प्रकाश सिंह बादल ने चौटाला परिवार से एकजुट होने की अपील भी की थी. 2014 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल को हरियाणा में एक सीट पर जीत मिली थी.
हरियाणा: खत्म नहीं हो रही कांग्रेस की गुटबाजी, चुनावी वादों पर शैलजा की राय हुड्डा से अलग