चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. राज्य में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज चुनाव की तारीखों की घोषणा की. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. वहीं राज्य में वोटर्स की संख्या की बात करें तो 1.82 करोड़ वोटर्स हैं. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो रहा है.
सुनील अरोड़ा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए कहा, ''हरियाणा में नॉटिफिकेशन की तारीख 27 सितंबर है. वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है.'' उन्होंने आगे कहा, '' स्क्रूटनी की तारीख 5 अक्टूबर तक है जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर तक है.'' मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, ''उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर है. इसके बाद 21 को मतदान और फिर 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.'' यहां ये बता दें की चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान किए जाने के बाद से ही आचार संहिता लागू हो गया है.
राज्य में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होने की संभावना है. इसका एक कारण यह भी है कि पिछली विधानसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी आएनएलडी में बिखराव हो गया है. पार्टी सदस्यों के बीच पारिवारिक कलह की वजह से इस बार पार्टी एकजुट नहीं है. ऐसे में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही माना जा रही है.
साल 2014 में क्या रहे थे नतीजे
हरियाणा में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हरियाणा में आखिरी चुनाव साल 2014 में 15 अक्टूबर को हुए थे. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी सर्वाधिक 47 सीट जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 15 सीटें आई थी. आईएनएलडी को 19 सीटों पर जीत मिली थी. हरियाणा जनहित कांग्रेस को राज्य में दो विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणी अकाली दल को एक-एक सीटों पर जीत मिली थी. साल 2014 में राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.
यह भी देखें