Haryana Election Results 2024: हरियाणा में बीजेपी की बढ़त पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- मैंने पहले ही कहा था...
Haryana Election Results: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस हवा में उड़ रही थी लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे. आज ऐसे परिणाम आ रहे हैं कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है.
![Haryana Election Results 2024: हरियाणा में बीजेपी की बढ़त पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- मैंने पहले ही कहा था... Haryana Assembly Election Results 2024 Union Minister and BJP Leader Shivraj Singh chouhan on party victory Haryana Election Results 2024: हरियाणा में बीजेपी की बढ़त पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- मैंने पहले ही कहा था...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/0d9ed8036788963180563ac800e50e261728373618680858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Election Results 2024: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब तक के रुझान में पार्टी को मिल रही जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी. मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था."
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "कांग्रेस हवा में उड़ रही थी लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे. आज ऐसे परिणाम आ रहे हैं कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है. इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है. पिछले दिनों किसानों के हित में जो काम हुए वो अभूतपूर्व हैं. कांग्रेस ने ऐसे काम कभी नहीं किए. कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे. देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)