नई दिल्ली: टीवी पर डिबेट से सुर्खियां बंटोरने वाले गौरव वल्लभ और संबित पात्रा एबीपी न्यूज़ पर एक बार फिर आमने-सामने हुए. दोनों में तीखी बहस हुई. खास कार्यक्रम 'हरियाणा शिखर सम्मेलन' में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हरियाणा में जमीन लूटी. लंदन के गली-गली में रॉबर्ट वाड्रा का घर है.


इसी बात पर गौरव वल्लभ ने इसके सबूत मांग लिए. उन्होंने कहा कि आप पांच साल से सत्ता में हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? उन्होंने कहा, ''संबित पात्रा ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के लंदन की हर गली में घर हैं. कितने घर हैं. लंदन में गलियां कितनी हैं? लोगों को गुमराह मत कीजिए. संबित को इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.''


गौरव वल्लभ ने कहा, ''पीएम मोदी 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में कहते हैं कि भारत में सब ठीक है, लेकिन बीजेपी बताए की देश में 3.25 करोड़ लोगों की नौकरी क्यों गई? भयंकर मंदी है, किसान परेशान हैं और मोदी विदेश में कह रहे हैं कि सब ठीक है. देश में एक ही फैक्ट्री ठीक चल रही है वह है ताले की फैक्ट्री. बाकी सभी फैक्ट्रियों पर ताले लगे हैं.''


संबित पात्रा ने कहा कि जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. ये 303 सीटें मंगल ग्रह से नहीं आई हैं. हाउडी किसान, युवा, महिला बीजेपी ने कहा तभी तो मोदी सत्ता में वापस लौटे हैं. गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस वाले गुंडे नहीं, बल्कि बीजेपी वाले गुंडे हैं. हमने चिन्मयांनद और कुलदीप सेंगर जैसे गुंडे देखे हैं जो महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं.


गौरव वल्लभ ने क्या कहा?
गौरव वल्लभ ने कहा कि ये न्यू इंडिया नहीं बल्कि बीजेपी का न्यू झूठ है. देश की जीडीपी गिर गई, रोजगार नहीं है, किसान परेशान है. देश के सभी क्षेत्र परेशान है. उन्होंने कहा, ''संबित पात्रा कपिल शर्मा से अच्छे एक्टर हैं. इन्हें रात में 9 बजे अपना शो करना चाहिए. संबित झूठी कविता अच्छी लिखते हैं.'' गौरव वल्लभ ने कहा कि पीएम मोदी प्रचार के अलावा करते क्या हैं? वह तो 2014 से सिर्फ प्रचार कर रहे हैं. हम हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं.


संबित पात्रा ने क्या कहा?
संबित पात्रा ने कहा कि मोदी ने जब हाउडी मोदी कार्यक्रम किया तो मेरा सीना 56 इंच का हो गया. ये न्यू इंडिया है. आज हमारा भारत आगे बढ़ रहा है. ट्रंप नीचे बैठे थे और मोदी भाषण दे रहे थे. ऐसा पहली बार हुआ है.


कौन हैं संबित पात्रा से "5 ट्रिलियन में कितने जीरो" वाला सवाल पूछने वाले कांग्रेस प्रवक्ता?


संबित पात्रा और गौरव वल्लभ पिछले दिनों एबीपी न्यूज़ के ही खास कार्यक्रम 'झारखंड शिखर सम्मेलन' में शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता ने संबित पात्रा से पूछा था कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं?


इसपर संबित पात्रा और गौरव वल्लभ के बीच बहस हो गई.  यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने गौरव वल्लभ की सराहना की.


सुपरहिट वायरल बहस: Sambit Patra vs Gaurav Ballabh