जलेबी छनना बंद, लड्डू का भी हुआ जिक्र, जुलाना सीट पर विनेश फोगाट के आगे-पीछे होने पर सोशल मीडिया कैसे कर रहा रिएक्ट?
हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024 को लेकर मतगणना जारी है. जुलाना सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट के आगे-पीछे चलने पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में सभी की निगाहें सबसे हॉट सीट जुलाना पर टिकी हुई हैं. इस सीट से कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है. इसी के साथ ही बीजेपी के योगेश बैरागी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
जहां पहले कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे चल रही थीं, वहीं अब 11 बजकर 22 मिनट तक के रुझान में विनेश फोगाट आगे चल रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों को जमकर रिएक्शन्स आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्ट कर रहे लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि जो शुरुआती रुझानों में दिखाया गया था और Exit polls में भी दिखाया था सब उसके विपरीत हो रहा है. वर्तमान स्थिति देखकर चुनाव आयोग और ईवीएम से भरोसा उठने जैसा हो गया है!
वर्तमान स्तिथि देखकर चुनाव आयोग और #EVMs से भरोसा उठने जैसा हो गया है। इस पर आपकी क्या राय है?
— Saurabh kumar (@Saurabhk0096) October 8, 2024
क्या हाथ बदल पायेगा हालात। 🇮🇳
जो शुरुआती रुझानों में दिखाया गया था और Exit polls में भी दिखाया था। सब उसके विपरीत हो रहा है!#HaryanaElectionResult#VineshPhogat pic.twitter.com/yfQjIuyuYF
जलेबी छनना थोड़ा बंद हो गई है और लड्डू की तरफ तेजी से हाथ घूम रहा है. इसी के साथ यूजर मे विनेश फोगाट और हरियाणा इलेक्शन को टैग भी किया.
'शायद मशीन में दिक्कत है'
इसके साथ ही रुद्र नाम के यूजर ने एक विनेश फोगाट की एक फोटो शेयर की और लिखा कि शायद मशीन में दिक्कत थी.
Shayad machine mai dikkat thi.🥹#HaryanaElectionResult#VineshPhogat pic.twitter.com/kyHmBr34bv
— Rudra (@Rudraaaa10) October 8, 2024
अनमोल पांडे नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा कि चलो भईया अब Evm,Evm चिलाना चालू करो.. फिर एक बार BJP सरकार...
#HaryanaElectionResult चलो भईया अब Evm,Evm चिलाना चालू करो..😆😆
— Anmol pandey (@anmol_024) October 8, 2024
फिर एक बार BJP सरकार 🔥✌️
Like For #Congress
RT For #BJP_सरकार#HaryanaElectionResult #ExitPoll #Julana #VineshPhogat pic.twitter.com/NsTMKQ0wHJ
'रिजल्ट में कांटे का मुकाबला चल रहा है...'
एक यूजर का कहना है कि हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट में कांटे का मुकाबला चल रहा है. एग्जिट पोल पूरी तरह से फेल है और खिलाडी भी पीछे चल रही है. इसके साथ ही यूजर ने आगे लिखा कि ना मेडल है और न ही राजनीति... अब अगला कदम क्या होगा? आपको क्या लगता है कौन जीतेगा
कांटे का मुकाबला चल रहा है #HaryanaElectionResult #ExitPoll पूरी तरह से फैल, खिलाडी भी पीछे चल रही है 🤔ना मेडल ना राजनीति 😭 अब अगला कदम क्या होगा? #Julana #VineshPhogat आपको क्या लगता है कौन जीतेगा? Like For #Congress RT For #BJP_सरकार pic.twitter.com/s5ozOym5WQ
— Vicky Gurjar (@VeekeshGujjar) October 8, 2024
यह भी पढ़ें:-