Haryana Assembly Elections कांग्रेस, बीजेपी और AAP ने हरियाणा में कितने मुसलमानों को चुनाव मैदान में उतारा?
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा. अभी तक कांग्रेस ने 3, भाजपा ने 2 दो मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जबकि आप ने किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रस्साकसी तेज हो गई है. 90 सीटों वाले राज्य में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इस चुनाव में राज्य की तीनों बड़ी पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग अलग चुनाव लड़ रही हैं. पार्टियों ने चुनाव के लिए तमाम सीटों पर उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि किस पार्टी ने कितने मुस्लिमों को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने तीन मुसलमानों को दिया टिकट
कांग्रेस ने अब तक 2 लिस्टों में 40 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. राज्य की सत्ता में आने का दावा कर रही कांग्रेस ने अब तक 3 मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है. कांग्रेस ने नूंह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से ममन खान और पन्हाना से मोहम्मद इलियास को टिकट दिया है.
AAP की लिस्ट में अभी एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं
उधर, पड़ोसी पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी है. कांग्रेस से बातचीत फेल होने के बाद आप ने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने अब तक तीन लिस्ट जारी की हैं. इनमें 40 उम्मीदवारों के नाम हैं. हालांकि, अभी तक पार्टी ने एक भी मुस्लिम नेता को उम्मीदवार नहीं बनाया है.
बीजेपी ने भी दो मुस्लिमों को उतारा
राज्य की सत्ताधारी पार्टी की बात करें तो बीजेपी ने अब तक हरियाणा में दो लिस्ट जारी की हैं. इन लिस्टों में 88 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है. हालांकि, पार्टी ने अब तक सिर्फ 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐजाज खान को टिकट दिया है.
दो सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे
ऐसे में अब फिरोजपुर झिरका और पिन्हाना दो ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी और कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार आमने सामने होंगे. दरअसल, ये दोनों सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं. ऐसे में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है.