हरियाणा विधानसभा चुनाव: JJP प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने की BSP को 40 सीटों की पेशकश
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने एक-दूसरे के साथ तालमेल बैठाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में जेजेपी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने बीएसपी को 40 सीटों की पेशकश की है.
चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा के लिए बहुजन समाज पार्टी को 40 सीटों की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी का मानना है कि बहुजन समाज पार्टी को मजबूत किया जाए. जेजेपी प्रमुख ने कहा कि अब उनकी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को बीएसपी ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ अपनी राहें जुदा करते हुए प्रदेश विधानसभा अकेले लड़ने का एलान किया था. उन्होंने राज्य में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
जेजेपी प्रमुख चौटाला ने ट्वीट कर कहा, "जेजेपी का भरोसा बीएसपी को, इसके नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं, समर्थकों को मजबूत करने में है और इसलिए उसे (चुनाव लड़ने के लिए) 40 सीटें दिया है. हमारी मंशा थी कि 'बहुजन समाज' को राजनीतिक शक्ति और आत्मविश्वास से भरा जाए और हम ऐसा करना जारी रखेंगे."
जेजेपी ने बसपा, उनके नेतृत्व, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को ताकत देने में यकीन किया और उन्हें 40 सीटें का प्रस्ताव तक दिया। हमारी इच्छा बहुजन समाज को राजनीतिक ताकत देने की रही और हम इसे आगे भी हमेशा जारी रखेंगे।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 6, 2019
इंडियन नेशनल लोकदल के विभाजन के बाद बने जेजेपी के प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी दिवंगत चौधरी देवी लाल और बी आर अंबेडकर के विचारों के साथ आगे बढ़ रही है.
मुंबई: PM मोदी ने रखी 3 नए मेट्रो की आधारशिला, चंद्रयान-2 पर कहा- ISRO के वैज्ञानिक हार नहीं मानने वाले