बीजेपी नेता अरुण यादव ने दिलीप कुमार को लेकर किया ऐसा ट्वीट, यूजर्स ने लगाई फटकार
हरियाणा बीजेपी के आईटी एंड सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने दिलीप कुमार को लेकर विवादित ट्वीट किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनको फटकार लगाई.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का आज सुबह निधन हो गया. दिलीप कुमार के निधन पर पीएम नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी सहित बॉलीवुड की हस्तियों ने दुख जताया है. इस बीच हरियाणा बीजेपी के आईटी एंड सोशल मीडिया हेड अरुण यादव ने दिलीप कुमार को लेकर विवादित ट्वीट किया.
अरुण यादव ने ट्वीट किया ''फिल्मी जगत में हिन्दू नाम रखकर पैसा कमाने वाले मोहम्मद यूसुफ खान ( दिलीप कुमार ) का निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान. भावभीनी श्रद्धांजलि!'' अरुण यादव के इस ट्वीट क बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको फटकार लगाई और धिक्कारा भी.
यूजर्स ने लगाई फटकार
अरुण को ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एक यूजर विक्रम ने इसे नफरत फैलाने वाला बताया तो यूजर ने उन्हें ऐसी बातों की बजाए पेट्रोल-डीजल पर बात करने के लिए कहा.
वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसे नाम रखने में किसी को क्या दिक्कत हो सकती है. यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह हिन्दू नाम रखे या फिर मुस्लिम. व्यक्ति को धर्म से ऊपर उठकर इंसान के रूप में देखा जाना चाहिए.
दिलीप कुमार का असली नाम था मोहम्मद युसूफ खान
गौरतलब है कि दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्होंने आज सुबह करीब 7.30 बजे इस अभिनेता ने आखिरी सांस ली. कुछ दिनों पहले सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उन्हें शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. ये कब्रिस्तान जूहू तारा रोड पर स्थित है. इसे ही सांताक्रुज कब्रिस्तान भी कहते हैं.
यह भी पढ़ें-
Modi Cabinet Expansion: जानिए- मोदी कैबिनेट में यूपी से किन चेहरों को मिल सकती है जगह
Coronavirus Today: कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 43733 नए केस दर्ज